टेलीविजन के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) कल यानी 3 अप्रैल को दो साल की हो गईं. इस मौके पर देबिना बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं और उन्होंने बिलकुल अलग अंदाज में अपनी लाडली का बर्थडे सेलिब्रेट (Debina celebrates Liana’s birthday) किया, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की है.
देबिना ने पहले ही लियाना का बर्थडे थीम रिवील कर दिया था. उन्होंने बताया था कि लियाना को पानी बहुत पसंद है, इसलिए उन्होंने अपने वाटर बेबी के बर्थडे सेलिब्रेशन का थीम मरमेड होनेवाला है. इसके लिए उन्होंने प्री बर्थडे शूट भी कराया था, जिसमें उनकी दोनों लाडली जलपरी बनी नजर आई थीं.
अब उन्होंने लियाना का बर्थडे भी वाटर पूल में सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस मौके पर उनके साथ पूरी फैमिली मौजूद थी और सभी ने इस स्पेशल मोमेंट को खूब एंजॉय किया.
खासकर गुरमीत और देबिना की दोनों लिटिल प्रिंसेस पूल में खूब मस्ती करती नजर आईं. इस दौरान सभी ने खूब सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई. ये तस्वीरें फिलहाल इंस्टाग्राम की सबसे प्यारी फीड बनी हुई है. खासकर लियाना और दिविषा (Divisha Chaudhary) की क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा, ‘मेरे लियाना का दिन कुछ ऐसा था.’
वाटर पार्क जाने से पहले चौधरी फैमिली ने घर पर भी लियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. पूरी फैमिली के साथ लियाना ने केक कट किया.
लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं और उन पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही लिटिल प्रिंसेस को बर्थडे विशेज और ब्लेसिंग्स भी दे रहे हैं.
अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…
"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो…
बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…
अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham baba) के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) इन दिनों…
पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…