टेलीविजन के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) की बड़ी बेटी लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) कल यानी 3 अप्रैल को दो साल की हो गईं. इस मौके पर देबिना बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं और उन्होंने बिलकुल अलग अंदाज में अपनी लाडली का बर्थडे सेलिब्रेट (Debina celebrates Liana’s birthday) किया, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की है.
देबिना ने पहले ही लियाना का बर्थडे थीम रिवील कर दिया था. उन्होंने बताया था कि लियाना को पानी बहुत पसंद है, इसलिए उन्होंने अपने वाटर बेबी के बर्थडे सेलिब्रेशन का थीम मरमेड होनेवाला है. इसके लिए उन्होंने प्री बर्थडे शूट भी कराया था, जिसमें उनकी दोनों लाडली जलपरी बनी नजर आई थीं.
अब उन्होंने लियाना का बर्थडे भी वाटर पूल में सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस मौके पर उनके साथ पूरी फैमिली मौजूद थी और सभी ने इस स्पेशल मोमेंट को खूब एंजॉय किया.
खासकर गुरमीत और देबिना की दोनों लिटिल प्रिंसेस पूल में खूब मस्ती करती नजर आईं. इस दौरान सभी ने खूब सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई. ये तस्वीरें फिलहाल इंस्टाग्राम की सबसे प्यारी फीड बनी हुई है. खासकर लियाना और दिविषा (Divisha Chaudhary) की क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा, ‘मेरे लियाना का दिन कुछ ऐसा था.’
वाटर पार्क जाने से पहले चौधरी फैमिली ने घर पर भी लियाना का बर्थडे सेलिब्रेट किया. पूरी फैमिली के साथ लियाना ने केक कट किया.
लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस लियाना और दिविषा की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं और उन पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही लिटिल प्रिंसेस को बर्थडे विशेज और ब्लेसिंग्स भी दे रहे हैं.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…