टीवी के सबसे हॉट कपल की लिस्ट में शुमार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी आज यानि 15 फरवरी को अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मना रहे हैं. अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ के ज़रिए अपना प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
अपनी शादी के खुशी-खुशी दस साल पूरा कर चुके गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी फोटोज़ शेयर करके एक दूसरे को खास अंदाज में एनिवर्सरी विश किया.
दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक के बाद एक कई सारी फोटोज़ शेयर करते हुए वेडिंग एनिवर्सरी पर एक दूसरे के प्रति प्यार जताया और विश किया.
गुरमीत ने फोटोज शेयर करते हुए जहां लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी माय लव!!! ऐसे कई साल खूबसूरत यादें बनकर हमारे जीवन में आएं… प्यार के हर लम्हे को याद करते हुए… मुझे कम्पलीट करने की लिए थैंक यू.
वहीं देबीना ने गुरमीत ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए जो खास तैयारियां की हैं, उसका एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें थैंक यू कहा है और साथ ही दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड!!!
कपल ने कल बेहद खास अंदाज में वैलेंटाइन्स डे भी सेलिब्रेट किया था, जिसकी रोमांटिक फोटोज और वीडियोज़ भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो उनके फैन्स को बेहद पसन्द आई थी.
बता दें कि टीवी पर राम और सीता के रूप में नजर आ चुके गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी के आइडियल कपल्स में से एक हैं. ‘रामायण’ सीरियल की वजह से इस कपल की घर-घर में पहचान बनी.
इसी सीरियल के दौरान दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे और दोनों में बेपनाह प्यार हुआ था. कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
मार्च-अप्रैल में गर्मी अपना प्रचंड असर दिखाना शुरू कर देती है और चिलचिलाती धूप में…
“तुला कोण ओळखतं, माझ्यामुळे तुला सगळे ओळखतात. तुझी काय ओळख आहे?” नवऱ्याने भांडणात असे शब्द…
उन्हाळा सुरू झाला असताना साहसी प्रवासाचा आनंद घेण्याची उत्सुकता वाढली आहे. समुद्रक्रिनारी किंवा डोंगराळ भागामध्ये…
एखाद्या बड्या अभिनेत्याला भेटणं, त्याला पाहणं ही प्रत्येक चाहत्याची इच्छा असते. सर्वसामान्यांप्रमाणेच बरीचशी कलाकार मंडळी…
मराठी चित्रपटांच्या सुवर्ण इतिहासात अजरामर ठरलेला चित्रपट म्हणजे अमर भूपाळी. १९५१ साली प्रदर्शित झालेला हा…
मराठमोळा अभिनेता शरद केळकरनं छोट्या पडद्यापासून बॉलिवूडपर्यंत स्वत:चं एक वेगळं स्थान निर्माण केलं आहे. शरद…