Entertainment

गुरमीत चौधरी की सासू मां ने जमाई षष्ठी पर दामाद पर खूब लुटाया प्यार, एक्टर की हुई खूब खातिरदारी, देबिना और दोनों बेटियां भी बंगाली अंदाज में आए नजर (Gurmeet Choudhary gets pampered by wife Debina Bonnerjee’s mother on the occasion of Jamai Shashthi)

टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हर त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. अब तो उनकी दोनों क्यूट बेटियां लियाना चौधरी (Liana Chaudhary) और दिविषा चौधरी (Divisha  Chaudhary) भी उनके हर सेलिब्रेशन का हिस्सा होती हैं. कपल हर सेलिब्रेशन की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. दोनों हर फेस्टिवल इतने ट्रेडिशनल अंदाज में मनाते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली को देखना लोगों को बेहद पसंद आता है. 

बीते दिन गुरमीत चौधरी ने जमाई षष्ठी (Jamai Shashthi) फेस्टिवल धूमधाम से मनाया, जिसकी झलक कपल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की (Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee Jamai Shashthi) है. जमाई षष्ठी सेलिब्रेशन के लिए देबिना, गुरमीत और उनकी दोनों बेटियां एकदम बंगाली गेटअप में नजर आ रहे हैं. वो सभी व्हाइट एंड रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. देबिना ने जहां व्हाइट एंड रेड रंग की साड़ी पहनी है वहीं गुरमीत कुर्ता धोती में बंगाली बॉय लग रहे हैं. लियाना और दिविषा ने भी रेड- व्हाइट घाघरा चोली पहना है.

जमाई षष्ठी पर देबिना की मां और गुरमीत चौधरी की सासू मां ने दामाद जी पर खूब प्यार लुटाया और उनका खूब आदर किया और कई तरह के व्यंजन बनाकर उन्हें खिलाया. ये फैमिली गेट टुगेदर का अच्छा मौका था और सभी एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं, खासकर लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही हैं. जमाई षष्ठी सेलिब्रेशन की तस्वीरें देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, वहीं गुरमीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी जमाई षष्ठी! सेलीब्रेटिंग विथ माय फैमिली. इस दिन सासू मां ने इस बात का खास रखा कि मैं ठीक से खाऊं और मुझे खूब प्यार मिले.”

बता दें कि जमाई षष्ठी बंगाली त्योहार है, जिसमें सास अपने दामाद के लिए व्रत रखती हैं और उनके लिए गिफ्ट लेकर जाती हैं और अपने हाथों से अपने जमाई राजा के लिए कई तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाकर प्यार से खिलाती हैं. गुरमीत की सासू मां पिछले कई सालों से अपने दामाद के लिए जमाई षष्ठी मनाती हैं और इस दिन उन्हें खूब पैंपर भी करती हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

आपण नक्की कोणत्या धर्माचे आहोत? सुहानाने शाहरुखला विचारलेला प्रश्न (Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan)

रोमान्सचा बादशाह शाहरुख खानने आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. तो वर्षानुवर्षे…

December 9, 2024

प्रिती झिंटाने शेअर केले मुलाचे गोड फोटो, छोटा जय बनवतोय पोळ्या(Preity Zinta’s 3 Year Old Son Jai Became a Chef, Made Rotis with His Little Hands)

बॉलीवूडची डिंपल्ड गर्ल प्रीती झिंटाने तिच्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक उत्कृष्ट चित्रपट केले आहेत, परंतु जीन…

December 9, 2024
© Merisaheli