Entertainment

गुरमीत चौधरी ने मुंबई की सड़क पर बेहोश शख्स की CPR देकर बचाई जान, बने रियल लाइफ हीरो (Gurmeet Choudhary gives CPR to person who collapsed on a Mumbai street, Netizens call him ‘Real Life Hero’)

टेलीविजन के श्रीराम गुरमीत  चौधरी (Gurmeet Choudhary)  अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, खासकर वो अपनी फैमिली लाइफ वाइफ देबिना (Debina Bonnerjee) और दोनों बेटियों लियाना और दिविशा को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार गुरमीत एक अलग ही वजह से न्यूज में हैं. उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं.

दरअसल गुरमीत की सूझबूझ और कोशिशों से एक शख्स की जान बच गई. ये व्यक्ति बेहोश होकर सड़क पर गिर गया था. तभी गुरमीत वहां से गुजरे. सेलिब्रिटी होने के बावजूद वो तुरंत उस शख्स की मदद के लिए आगे आए. एंबुलेंस को बुलाने या डॉक्टर का इंतजार करने की बजाय उन्होंने बिना देर किए उस शख्स को सीपीआर (Gurmeet Choudhary CPR To Collapsed Person) देना शुरू कर दिया और उसकी जान बचाने की कोशिश करने लगे. 

इतना ही नहीं एक्टर ने दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए बुलाया और आसपास खड़े लोगों से रिक्वेस्ट की कि वो उस शख्स के पैर और हथेली रब करें. गुरमीत की कोशिशों से  स शख्स की जान बच गई. गुरमीत ने ये सब करते हुए एंबुलेंस भी बुलाई और लोगों की मदद से उस शख्स को एंबुलेंस में डालकर हॉस्पिटल भेजा. 

गुरमीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Gurmeet Choudhary Viral Video) हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरमीत की इस कोशिश पर वहां इकट्ठे लोग गुरमीत चौधरी की पीठ थपथपाते और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. हर किसी ने गुरमीत का शुक्रिया अदा किया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी गुरमीत के इस नेक काम की जमकर तारीफ हो रही है और लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.

गुरमीत चौधरी के फैंस उनके इस वायरल हो रहे वीडियो पर लाइक और कमेंट करके उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत बढ़िया गुरमीत भाई’, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘हर एक्टर को एक्टर बाद में पहले इंसान होना चाहिए’. लोग इस घटना को आई ओपनर बता रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

6 Little things that make you sexily irresistible

There are times when passion fades out of a relationship, making it seem dull and…

November 25, 2024

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli