Categories: FILMEntertainment

हनुमान जन्मोत्सव: जब हनुमान चालीसा ने सोनू निगम के पूरे परिवार की बम धमाके से बचाई थी जान, बजरंगबली पर सिंगर की है गहरी आस्था (Hanuman Jayanti: When Hanuman Chalisa Saved Sonu Nigam And His Family From Bomb Blast In Pakistan, Singer Has Strong Belief In Power Of Hanuman Chalisa)

आज पूरे देशभर में संकट मोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी पूरी आस्था के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब भी हनुमान भक्त हैं और हनुमानजी में उनकी गहरी आस्था है. सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) की भी बजरंगबली में काफी आस्था है और इस बात का ज़िक्र वो कई बार कर चुके हैं. इतना ही नहीं हनुमान चालीसा (Power Of Hanuman Chalisa) पढ़ने की वजह से एक बार उनकी और उनके पूरे परिवार की बम धमाके में जान बच चुकी है. इस चमत्कार का ज़िक्र सिंगर ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था.

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की देश ही नहीं, दुनिया भर में तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग है. यहाँ तक कि पाकिस्तान में भी लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं और उन्होंने पाकिस्तान में भी कई कंसर्ट किए हैं. ये पाकिस्तान के एक ऐसे ही कंसर्ट के दौरान हुई घटना है, जब 2004 में सोनू निगम वहां परफॉर्म करने पहुंचे थे, जहाँ बम धमाके में वो बाल बाल बचे (Hanuman Chalisa Saved Sonu Nigam) थे. एक इंटरव्यू के दौरान इस घटना के बारे में बात की थी.

सोनू ने बताया कि वह किसी भी मुश्किल काम से पहले हनुमान चालीसा पढ़ना नहीं भूलते. इतना ही नहीं हर कंसर्ट के पहले भी वो हनुमान चालीसा ज़रूर पढ़ते हैं. वो हनुमान चालीसा को चमत्कारी मानते हैं और उनका मानना है कि हनुमान चालीसा को पढ़ने से आत्मशक्ति जाग जाती है.

सोनू निगम ने आरजे कार्तिक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मैंने यह बात किसी को बताई नहीं. यह 10 अप्रैल 2004 की बात है. हम पाकिस्तान में थे. वहां कंसर्ट था. मैं हमेशा शोज से पहले हनुमान चालीसा पढ़ता हूँ. ये टीवी कंसर्ट था. हम उनकी बस से जा रहे थे. हमारी गाड़ी जैसे ही इवेंट के लोकेशन पर पहुंची, ज़ोरदार धमाका हुआ और अफरातफरी मच गई. हमारे साथ वाली गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पास में खड़े एक आदमी का सिर धड़ से अलग हो गया. हमें बम ब्लास्ट से उड़ाने की कोशिश की गई थी. लेकिन हमारा पूरा परिवार इस बम ब्लास्ट से बाल बाल बच गया. बताया जाता है कि हमारी बस पर उसका रिमोट दबा नहीं था. और मैं मानता हूँ कि हमारी रक्षा बजरंगबली ने की, क्योंकि उस समय मैं हनुमान चालीसा पढ़ रहा था, इसलिए मुझ पर और मेरे परिवार को कोई खरोच भी नहीं आई.”

सोनू निगम ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि उनकी मां की भी हनुमान जी में बहुत आस्था थी. उनकी मां बचपन से जोर देती थीं कि वह हर रोज हनुमान चालीसा पढ़ें और मंगलवार को मंदिर जाएं. वो अपनी मां के कहें अनुसार हर मंगलवार मंदिर जाते हैं और हर शो से पहले हनुमान चालीसा पढ़ते हैं. सोनू निगम ने हनुमान चालीसा को अपनी आवाज भी दी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024
© Merisaheli