Entertainment

‘हैपिएस्ट बर्थडे टीशा…’ बहन परिणीति चोपड़ा को प्रियंका चोपड़ा ने किया बर्थडे विश… स्वीट मैसेज के साथ शेयर की बहन के साथ प्यारी-सी सनकिस्ड सेल्फी (‘Happiest Birthday Tisha…’ Priyanka Chopra Wishes Parineeti Chopra On Her Birthday With Special Note & Sweet Picture)

न्यूली मैरिड परिणीति चोपड़ा आज यानी रविवार 22 अक्टूबर को मना रही हैं अपना 35वां जन्मदिन. इस मौक़े पर सबसे प्यारा बर्थडे विश परी को मिला है बहन प्रियंका की ओर से. प्रियंका और परिणीति की बॉन्डिंग से सभी वाक़िफ़ हैं. परी की सगाई पर भी वो एक दिन के लिए भारत आई थीं, हालांकि शादी में वो शरीक नहीं हो पाई थीं, लेकिन वो अपनी प्यारी बहन को सोशल मीडिया के ज़रिए हर ख़ास मौक़े कर विश ज़रूर करती हैं.

प्रियंका ने परी के जन्मदिन पर भी इंस्टा स्टोरी पर स्पेशल बर्थडे विश शेयर की है. प्रियंका ने परी के साथ एक पुरानी सनकिस्ड सेल्फ़ी शेयर की है, जिसमें प्रियंका ने यलो क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहनी है, तो वहीं परी ने वाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी है. दोनों काफ़ी फ्रेश और खूबसूरत लग रही हैं इस तस्वीर में.

फोटो के साथ प्रियंका ने लिखा है- हैपिएस्ट बर्थडे टीशा, उम्मीद है तुम ढेर सारे प्यार और ख़ुशियों से आज और हमेशा घिरी रहोगी… इसके आगे प्रियंका ने हार्ट का ईमोजी पोस्ट किया है.

ग़ौरतलब है कि प्रियंका परी को उनके निक नेम टीशा से बुलाती हैं और परी भी उनको मिमी दीदी कहती हैं. परिणीति के भाइयों ने भी प्यारी बहन के लिए इमोशनल नोट लिखा है. भाई शिवांग चोपड़ा ने लिखा है- वो जो अब उतनी छोटी बच्ची नहीं रही, वो बच्ची जिसे मैं पागलपन की हद तक परेशान करता था… हैप्पी बर्थडे बडी… लव यू, मिस यू… भाई सहज ने भी परी को विश किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो परी की फ़िल्म मिशन रानीगंज भी हाल ही में रिलीज़ हुई है, फ़िल्म चली नहीं लेकिन पर्सनल लाइफ में वो अपनी नई-नई शादी को पति राघव के साथ एंजॉय कर रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli