विकेट लेने के बाद मैदान पर पहले दोनों हाथों को हवाई जहाज़ के विंग्स की तरह उठाकर दौड़ने वाले आशीष नेहरा का ये विकेट सेलिब्रेशन करने का अलग अंदाज़ था. नेहरा की इस अदा पर सब फ़िदा थे. नेहरा की बॉलिंग की रफ़्तार 140 किमी. प्रति घंटा से भी ज़्यादा थी. आशीष के क्रिकेट टीम में आने के बाद लगा कि एक बार फिर से टीम को बेहतरीन खिलाड़ी मिल गया है. आशीष नेहरा का जन्म २९ अप्रैल को दिल्ली में हुआ. दिल्ली की तरफ से वो खेलना शुरू किए.
धीरे-धीरे नेहरा की रफ़्तार कम हुई और वो क्रिकेट मैदान पर कम और अपनी इंजरी के कारण टीम से बाहर ज़्यादा रहने लगे. इससे आलोचकों का मुंह भी खुलने लगा. इस साल लंबी इंजरी के बाद टीम में वापसी करने वाले नेहरा ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करने के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. फिलहाल नेहरा आईपीएल में हैदराबाद सनराइज़र्स की ओर से खेल रहे हैं.
नेहरा भारत के एकमात्र बॉलर हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 2 बार 6-6 विकेट लिया. आप भी देखिए वो क्षण जब नेहरा ने 6 विकेट लिए थे.
वैसे नेहरा को आलोचक कहते रहते हैं कि उनके बैट से रन नहीं निकलता, लेकिन ऐसे मौ़के भी आए हैं जब नेहरा ने टीम के लिए विनिंग स्कोर खड़ा किया है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से आशीष नेहरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…