Top Stories

‘अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर’ असरानी साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Birthday Asrani sahab)

– हिंदी फिल्म जगत में हास्य अभिनेता के तौर पर मशहूर असरानी ( Asrani) साहब का पूरा नाम गोवर्धन असरानी है.

– 1 जनवरी, 1941 को जयपुर में इनका जन्म हुआ था.

– फिल्मी हीरो बनने का सपने लिए असरानी 1963 में मुंबई आए, जहां उनकी मुलाकात रिषिकेष मुखर्जी से हुई.
– शुरू-शुरू में असरानी ने कुछ गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.
– रिषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म अभिमान में सहायक कलाकार की भूमिका के ज़रिए असरानी को नई पहचान मिली.
– फिल्म शोले में जेलर का उनका किरदार और डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं’ आज भी हर किसी की ज़ुबां पर रहता है.
– फिल्म ‘चला मुरारी हीरो बनने’ में पहली बार असरानी से फिल्म निर्देशन किया. इस फिल्म में असरानी ने अभिनय भी ख़ुद ही किया था, जिसमें उनके अपोज़िट बिंदिया गोस्वामी थीं.
– अब तक लगभग 400 फिल्मों में काम कर चुके असरानी (asrani) ने अपनी हास्य प्रतिभा से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.
– उनके जन्मदिन पर मेरी सहेली की तरफ़ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

 

– अनीता सिंह

 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…

November 2, 2024

कहानी- समर्पण (Short Story- Samarpan)

एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…

November 2, 2024

परदेशात राहूनही प्रियांका जपतेय भारतीय परंपरा, लक्ष्मी पूजनाला पती आणि लेकीसह केली पूजा (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style)

निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…

November 2, 2024

दिवाळीच्या मुहूर्तावर दीपिका रणवीरने जाहिर केले लेकीचे नाव, खास आहे अर्थ (Deepika Singh Ranveer Singh Announce Daughter’s Name On The Auspicious Occasion Of Diwali)

दिवाळीच्या दिवशी बॉलिवूडचे पॉवर कपल दीपिका सिंग-रणवीर सिंग यांनी चाहत्यांना दिवाळीच्या दिवशी एक मोठी भेट…

November 2, 2024
© Merisaheli