Entertainment

HBD दीया मिर्ज़ाः जानिए दीया के बारे में कुछ अनकही बातें ( Happy Birthday Dia Mirza)

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) का जन्मदिन है. वे अपना 38वां जन्मदिन मना रही है. दीया ने अपने करियर की शुरुआत रहना है तेरे दिल में फिल्म से की थी और उस फिल्म में उनकी खूबसूरती देखकर सभी उनके दीवाने हो गए थे. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

  1. दीया मिर्जा 9 दिसम्बर 1981 को जर्मन ग्राफिक डिजाइनर फैंक हैंडरिच के घर पैदा हुई. उनकी मां दीपा बंगाली हिन्दू हैं.

2. नौ साल की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ रहीं और उन्हीं का उपनाम जोड़ा. कुछ साल पहले उन्होंने अपने पिता फैंक हैंडरिच का नाम भी जोड़ा. जिसके बाद दीया मिर्जा हैंडरिच हो गईं.

3. दीया ने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टी मीडिया कम्पनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर की. कई सारे एड्स के लिए भी काम किया, जिसमें ‘लिप्टन टी’, ‘इमामी प्रमुख हैं. लेकिन मॉडलिंग और नौकरी के चलते पढ़ाई पूरी नही कर सकीं.

4. साल 2000 में ‘मिस एशिया पेसेफिक’ जीतने के साथ ही दिया को अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मिस ब्यूटीफुल स्माइल और मिस क्लोज अप स्माइल का भी खिताब मिला. 2005 में ग्रेट वुमेन एचीवर का खिताब भी जीता. ये खिताब उस साल प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ ही जीता था.

5. दीया को कुकिंग का बहुत शौक है.

6. कई सारे सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर एक्टिव रहती है. आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर एचआईवी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ मिलकर आवाज उठाती आई हैं. आज भी पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर काम करती हैं.

 

7. लेकिन कई बार सामाजिक सेवा के चलते लोगों के निशान पर रहीं. नर्मदा बचाओ आंदोलन के लिए खड़ी हुई तो बीजेपी के निशाने पर रहीं .सरदार सरोवर बांध के मुुद्दे पर आमिर के साथ मार्च किया जिसकी वजह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आईं.

8. इस साल उन्होंने 5 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया. साहिल सांगा की शादी 2014 में  हुई. साहिल और दीया की शादी आर्य समाज में हुई थी.

ये भी पढ़ेंः  बॉलीवुड की 10 सुपरमॉम्स प्रेग्नेंसी के बाद फिर हो गईं पहले की तरह फिट और स्लिम (10 Bollywood Actresses Who Look Amazing Post Pregnancy) 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर: काश!.. (Love Story- Kash!..)

... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…

September 12, 2025

कहानी- सेटलमेंट (Story- Settlement)

न जाने कितने ही लोग व्यर्थ में जीवन काट देते हैं एक ही व्यक्ति के…

September 12, 2025

अजवाइन के चमत्कारी फ़ायदे (14 Health Benefits Of Ajwain)

अजवाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के दर्द व सूजन को कम…

September 11, 2025
© Merisaheli