Entertainment

HBD जया बच्चनः जानिए उनके बारे में कुछ अनकही बातें और देखिए अनसीन पिक्स (Happy Birthday Jaya Bachchan)

जानी-मानी अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जया बच्चन (Jaya Bachchan) आज अपना जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं.

जया बच्चन  का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर में हुआ था. जया बच्चन गुड्डी, अभिमान, बावर्ची जैसी कई फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. उन्होंने शादी के बाद बेशक कम फिल्मों में काम किया हो मगर उनकी हर फिल्म में खास किरदार था. जया बच्चन के जन्मदिन पर अवसर पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बहुत ही सुंदर तस्वीर शेयर की है और पिक्चर पर कैप्शन दिया है मां

जबकि उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने मां के साथ प्यारी-सी पिक शेयर करते हुए लिखा कि ओ माय कैप्टन, माय कैप्टन…

आइए जया बच्चन की ज़िंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और देखिए कुछ अनसीन पिक्स….

  1. जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 15 साल की उम्र में ही कर दी थी. उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. यह एक बंगाली फिल्म थी और 1963 में रिलीज हुई थी.
  2.  जया बच्चन पुणे में स्थित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.
  3. एडल्ट के रूप में जया बच्चन की पहली फिल्म गुड्डी है. जो 1971 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस था और इस फिल्म को जाने-माने डायरेक्टर रिषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था.
  4. जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. पहली बार दोनों साथ में 1972 में आई फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में काम किया था. जिसके बाद ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
  5. जया बच्चन ने जून 3 1973 में अमिताभ बच्चन से शादी की थी. फिल्म शोले के समय प्रेग्नेंट थी. जब उन्होंने फिल्म में राधा का किरदार निभाया था.
  6.  1988 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन के फिल्म शहंशाह की कहानी जया बच्चन ने लिखी थी.

    7.  जया बच्चन ने बॉलीवुड से 14 साल का ब्रेक भी लिया था. जिसके बाद 1998 में आई फिल्म ‘हजार चौरासी की मां’ से वापसी की थी.8. जया बच्चन को कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, कोरा कागज, फिजा के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं. 1992 में उन्हें ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किया गया था.

    9. जया बच्चन डबिंग भी कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘ये वादा रहा’ में पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम की आवाज डब की थी.

    10. 2004 में जया बच्चन समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा की सदस्य बनीं.
    ये भी पढ़ेंः कपड़े रिपीट करने पर ट्रोल करने वालों को जाह्नवी ने दिया करारा जवाब (Jhanvi Kapoor Reply Backs To Troller For Repeating Clothes)

Shilpi Sharma

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli