Entertainment

Happy Birthday Neha: नेहा धूपिया के बर्थडे पर पति अंगद बेदी ने शेयर की यह ख़ूबसूरत Pic (Happy Birthday Neha Dhupia: Angad Bedi Shared an Adorable Pic on Instagram)

इसी साल 10 मई को एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) से गुपचुप शादी करके सबको हैरत में डालने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) आज अपना 38वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. नेहा ने न सिर्फ़ अचानक शादी करके फैंस का दिल तोड़ दिया, बल्कि शादी के तीन महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी की ख़बर देकर भी उन्होंने अपने फैंस को हैरत में डाल दिया है. बात करें आज यानी 27 अगस्त की तो यह दिन उनके लिए बहुत ही स्पेशल है, क्योंकि शादी के बाद आज वो अपना पहला बर्थडे पति अंगद बेदी के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं. इस ख़ास मौके पर उनके पति अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद ही ख़ूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है और नेहा को बर्थडे विश किया है.
अंगद ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है उसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नज़र आ रहे हैं, हालांकि इस किस के बीच नेहा की हथेली नज़र आ रही है. इस तस्वीर के साथ नेहा को बर्थडे विश करते हुए अंगद ने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया’.

हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करके नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की ख़बर फैंस को दी थी. इस पोस्ट के साथ नेहा ने अंगद बेदी के साथ कई और तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ़ दिखाई दे रहा था. बता दें कि दोनों ने जब से प्रेग्नेंसी की ख़बर को ऑफिशियली अनाउंस किया है, तब से पैरेंट्स बनने की ख़ुशी दोनों के चेहरे पर साफ़-साफ़ दिखाई दे रही है.

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पहला अफेयर- कच्ची उम्र का पक्का प्यार (Love Story- Kachchi Umar Ka Pakka Pyar)

मुझे याद है मैंने आख़िरी बार आनंद को फोन किया था, मैंने एक ही विनती…

June 23, 2025

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025
© Merisaheli