बचपन में जब जनरल नॉलेज की बुक में राकेश शर्मा का नाम अंतरिक्ष में जानेवाले पहले भारतीय के रूप में पढ़ते थे, तो गर्व से भर जाते थे. समझ तो तब बहुत ज़्यादा नहीं थी, लेकिन इतना पता था कि भारत की ओर से यह अद्भुत काम करनेवाला ज़रूर कोई महान व्यक्ति है. देश को गौरवान्वित करनेवाले राकेश शर्मा को उनके जन्मदिन पर मेरी सहेली की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
सारे जहां से अच्छा…
8 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान जब राकेश शर्मा से इंदिरा गांधी ने पूछा कि ऊपर से भारत कैसा लगता है? तब राकेश ने स़िर्फ इतना कहा, सारे जहां से अच्छा. राकेश शर्मा का ये जवाब दूसरे दिन अख़बारों की सुर्खियां बन गया. हर हिंदुस्तानी गर्व से भर गया.
स्पेस में खिलाया सबको भारतीय व्यंजन
अब का समय और पहले का समय बहुत अलग था. आज आप देश में रहते हुए भी किसी दूसरे देश के खाने का स्वाद चख सकते हैं. उस समय ये इतना आसान नहीं था. स्पेस में जाने के बाद पहली बार किसी रशियन ने इंडियन फूड का स्वाद चखा था. ये खाना राकेश शर्मा लेकर गए थे.
स्पेस योगा के जन्मदाता
फिट और फाइन रहने के लिए भले ही आप रोज़ाना योगा नहीं कर पाते हों, लेकिन उस समय अंतरिक्ष में जाने के बाद हर दिन 10 मिनट तक राकेश शर्मा योगा किया करते थे.
– श्वेता सिंह
अरिजीत सिंह अपने सुमधुर आवाज़ के लिए ही नहीं, बल्कि अपने नम्र और संस्कारी स्वभाव…
आशुतोष गोवारीकर दिग्दर्शित ‘जोधा अकबर’ हा चित्रपट २००८ साली प्रदर्शित झाला होता. प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्या…
गोविंदाची पत्नी सुनीता आहुजा जेव्हा जेव्हा बोलते तेव्हा ती प्रत्येक प्रश्नाचे उत्तर स्पष्टपणे देते. याचा…
१४ फेब्रुवारी रोजी प्रदर्शित झालेला विकी कौशल, अक्षय खन्ना आणि रश्मिका मंदान्ना स्टारर 'छावा' हा…
14 फरवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हुई फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Film Maker Laxman Utrkar)…
"बलजीत, नेहा मेरे लिए बहुत ख़ास है. वह आम महिलाओं की तरह चूल्हा-चौका संभालने या…