Categories: TVEntertainment

Happy Birthday: रामायण की सीता देबिना बनर्जी इस साल भी लॉकडाउन में मनाएंगी अपना बर्थडे, गुरमीत चौधरी ने ऐसे दी वाइफ को जन्मदिन की बधाई (Happy Birthday: Ramayan Actress Debina Bonnerjee Celebrates Another Lockdown Birthday With Husband Gurmeet Choudhary)

रामायण की सीता देबिना बनर्जी दूसरी बार लॉकडाउन में अपना बर्थडे मनाएंगी. कोरोना के कारण एक बार फिर देशभर लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते सोशल गैदरिंग की इजाज़त नहीं है. इस ख़ास मौके पर गुरमीत चौधरी ने ऐसे दी वाइफ को जन्मदिन की बधाई.

टीवी के राम-सीता कहे जाने वाले गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हर फंक्शन परिवार और दोस्तों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन कोरोना के कारण दूसरी बार देबिना बनर्जी को लॉकडाउन में अपना बर्थडे मनाना पड़ रहा है. इस बार देबिना अपने बर्थडे पर क्या करने वाली हैं, आइए हम आपको बताते हैं.

आज यानी 18 अप्रैल को टीवी की सीता यानी अभिनेत्री देबिना बेनर्जी का जन्मदिन है. इस बार भी देबिना बेनर्जी को लॉकडाउन में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना पड़ेगा. ख़ास बात ये है कि देबिना ने कोरोना के डरावने माहौल को खुद पर हावी नहीं होने दिया है. इस समय हर तरफ डर और दहशत का माहौल है, ऐसे में एक्ट्रेस से सोशल मीडिया पर फन मूड वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देबिना ख़ुशी से नाचती नज़र आ रही हैं. बर्थडे की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि दरवाजे पर पार्सल आता है और देबिना ख़ुशी से वो पार्सल ले लेती हैं. इस वीडियो में देबिना बिल्कुल बच्ची नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए देबिना बनर्जी का ये वीडियो:

देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “फिर से लॉकडाउन बर्थडे?” बता दें कि इस साल भी देबिना लॉकडाउन में अपना जन्मदिन अपने माता-पिता और पति गुरमीत चौधरी के साथ घर पर ही मनाएंगी. देबिना का कहना है कि पिछले साल लॉकडाउन हम सबके लिए एक नई घटना थी. लेकिन अब उन्होंने इस माहौल में खुद को ढाल लिया है.

गुरमीत चौधरी ने ऐसे दी वाइफ को जन्मदिन की बधाई
अभिनेता गुरमीत चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर देबिना के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो में गुरमीत चौधरी ने कैप्शन लिखा है, हैप्पी बर्थडे माय क्वीन.” आप भी देखिए इस क्यूट कपल की ये रोमांटिक तस्वीर.

टीवी के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना की लव स्टोरी उनकी तरह ही बहुत ख़ास है. देबिना और गुरमीत ने न सिर्फ एक-दूसरे का हाथ थामा, बल्कि एक-दूसरे के सपोर्ट सिस्टम भी बने. देबिना और गुरमीत चौधरी टीवी के उन रोमांटिक कपल्स में से एक हैं, जो ये अच्छी तरह जानते हैं कि बिज़ी लाइफ में भी रोमांटिक कैसे रहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ऐसे शुरू हुई टीवी के राम-सीता यानी फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की लव स्टोरी, आज भी हैं उतने ही रोमांटिक (Love Story Of Famous TV Couple Gurmeet Chaudhary And Debina Banerjee)

Kamla Badoni

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli