आज फिल्म इंडस्ट्री के हॉटेस्ट स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का जन्मदिन (Birthday) है. स्मार्ट व हैंडसम शाहिद एक अच्छे बेटे, भाई होने के साथ-साथ ज़िम्मेदार पति और पिता भी हैं. इसके अलावा उन्हें मददगार सहयोगी के रूप में भी जाना जाता है. अक्सर उनके को-स्टार उनकी दरियादिली की तारीफ़ करते हैं. आइए, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं..
* शाहिद अभिनेता पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. उनके जन्म के बाद ही पैरेंट्स का अलग हो गए. शाहिद का बचपन उनके नाना-नानी के साथ अधिक बीता.
* शाहिद का जन्म दिल्ली में हुआ. पढ़ाई ज्ञानभारती और राजहंस स्कूल, दिल्ली व मुंबई दोनों जगह हुई.
* कहा जाता है कि शाहिद के ज़िद पर ही उनकी मां दोबारा मां बनीं, क्योंकि शाहिद को भाई की इच्छा थी.
* शाहिद और उनके भाई ईशान खट्टर में अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा सना और रूहान भी भाई-बहन हैं. नीलिमा के दूसरे पति राजेश खट्टर के बेटे हैं ईशान. वैसे शाहिद अपने दूसरे पिता राजेश के भी काफ़ी क़रीब थे.
* शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत शाहिद से शादी के लिए तैयार नहीं थी कि क्योंकि वो उनसे 13 साल छोटी थी, लेकिन बाद में बहन और शाहिद के समझाने में रिश्ते के लिए राज़ी हुईं.
* विवाह के दिनों शाहिद उड़ता पंजाब फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उनके बाल काफ़ी लंबे और कलर्ड थे. तब मीरा ने उन्हें शादी के समय बाल नॉर्मल और छोटे करवाने की शर्त रखी थी.
* शाहिद की म्यूज़िक वीडियोज़, विज्ञापन, डांसर के रूप में संघर्षपूर्ण करियर की शुरुआत रही, पर आख़िरकार इश्क़ विश्क में हीरो के रूप में ब्रेक मिला और यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. इसके लिए उन्हें बेस्ट न्यूकमर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
* इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और समय-समय पर लाजवाब फिल्में करते रहे. विवाह, जब वी मेट, कमीने, हैदर, उड़ता पंजाब, पद्मावत आदि में उनके बेहतरीन अभिनय को हर किसी ने सराहा.
* अक्सर अपने इंटरव्यू व चैट शो आदि में उनके अफेयर्स को लेकर पूछा जाता रहा हैं. उन्होंने सभी का सम्मान करते हुए कभी किसी का नाम नहीं लिया और साथ ही इस बात को भी कबूल किया कि वे अपने अतीत को भूलना नहीं चाहेंगे.
* बेटी मीशा के बाद हाल ही में शाहिद एक बार फिर बेटे जेन के पिता बने. फिल्मों की शूटिंग व अन्य कामों के साथ-साथ वे पत्नी मीरा और दोनों बच्चों को समय देते हैं और ख़ूब ख़्याल रखते हैं. तभी तो मीशा कहती हैं कि उनके पापा सबसे स्मार्ट और हॉटेस्ट पापा हैं. जन्मदिन मुबारक हो!..
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़े: मूवी रिव्यूः टोटल धमाल मनोरंजन से मालामाल (Movie Review: Total Dhamaal Full On Comic Entertainer)
विवादों से घिरी 'द केरला स्टोरी' को कई राज्यों में बैन किया गया, लेकिन उसके…
गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन…
"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को…
जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स की बात आती है तो उनमें वर्सेटाइल एक्टर…
मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…