Entertainment

Happy Birthday Shilpa Shetty: जन्मदिन पर पति राज कुंद्रा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, देखें शिल्पा के कुछ हॉट पिक्स (Happy birthday Shilpa Shetty)

आज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) 43 वर्ष की हो गईं. उनके जन्मदिन (Birthday) के मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को स्पेशल मैसेज दिया. राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी और शिल्पा की एक प्यारी सी पिक पोस्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा. राज ने लिखा कि जब मैं हमारे सफर के बारे में सोचता हूं तो भवगान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मेरी ज़िंदगी में अपनी फेवरेट एंजल को आने दिया. तुम मेरे लिए ब्लेसिंग हो. मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं, इसे एक बयां नहीं कर सकता. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान तुम्हारी सारी इच्छाएं पूरी करें. तुमने यह सिद्ध कर दिया है कि स्वस्थ और खुशनुमा जीवन व्यतीत करके उम्र को आसानी से मात दिया जा सकता है. हम सभी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद…

आपको याद  दिला दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी 22 नवंबर 2009 में हुई थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. जो हाल ही में सात साल का हुआ है. हालांकि शिल्पा अब फिल्मों में काम नहीं करतीं और उन्होंने सिल्वर स्क्रीन 10 साल पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन शिल्पा किसी न किसी कारण से  लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वे छोटे पर्दे पर अक्सर नज़र आती हैं. वे इन दिनों डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 जज कर रही हैं. इसके पहले वे नच बलिए भी जज कर चुकी हैं. शिल्पा फिटनेस फ्रीक हैं और वे अपने फैंस को भी हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने की प्रेरणा देती रहती हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कुकिंग शो भी होस्ट किया था. आइए, उनके जन्मदिन पर शिल्पा की कुछ हॉट पिक्स देखते हैं.

/

ये भी पढ़ेः कार्तिक आर्यन नहीं, इस एक्टर के साथ अनन्या पांडे करना चाहती हैं हॉट सीन (SOTY 2 Star Ananya Panday Finds THIS Actor ‘Very Hot’)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli