Entertainment

Happy Birthday नेहा कक्कड़, कॉलेज के आगे समोसे बेचा करते थे नेहा के पापा, जानें नेहा से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प तथ्य (Happy Birthday Neha Kakkar)

बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी गायिका (Singer) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का आज जन्मदिन (Birthday) है. नेहा का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड में हुआ था. आज वे 31 वर्ष की हो गई हैं. उन्हें बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाता है. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी कुछ अनसुनी बातें.

  1. नेहा ने चार साल की उम्र में ही सिंगर बनने का फैसला कर लिया था.
  2.  नेहा ने संगीत की शिक्षा नहीं ली है, लेकिन इसके बावजूद वो इतना अच्छा गाना गाती हैं.
  3. नेहा कक्कड़ ने 2006 में इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट के तौर पर अपना सिंगिंग करियर शुरूआत की थी. हालांकि, इसमें वो विनर नहीं हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से जज और लोगों की खूब तारीफें पाई थीं.
  4. शुरुआती दिनों में नेहा कक्कड़ के पिता उनकी बहन सोनू कक्कड़ के कॉलेज के सामने समोसे की दुकान चलाते थे. इसे लेकर कई बार उनके दोस्त उनका मजाक भी बनाते थे, लेकिन ये नेहा के लिए ये बुरा वक्त ज्यादा दिनों तक नहीं रहा और आज वो कामयाबी की बुंलदिया छू रही हैं.
  5. इंडियन आइडल में आने से पहले नेहा और उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने अपनी गायकी की शुरुआत जगराता में भजन गाकर की थीं. जगराता में गाने के लिए नेहा 500 रुपए लेती थीं.
  6.   नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के बाद मीट बदर्स के साथ मिलकर 2008 में अपना पहला एलबम ‘नेहा:द रॉकस्टार’ रिलीज किया था. फिल्मों की बात करें, तो वहीं बॉलीवुड में नेहा का पहला हिट गाना फिल्म कॉकटेल का सेकेंड हैंड जवानी माना जाता है, लेकिन नेहा को फेम यारियां फिल्म के गाने सनी-सनी से मिला था.
  7. नेहा ने  2015 में अपना यूट्यूब ब्लॉगिंग भी शुरू किया था. इस पर उन्होंने बॉलीवुड के कुछ हिट गानों का मैशअप बनाकर पोस्ट किया, जिसे अबतक 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर नेहा के क़रीब एक लाख फॉलोअर्स हैं.
  8.  नेहा ने 1000 से अधिक लाइव कॉन्सर्ट्स में परफॉर्म किया है.
  9. शाहरुख खान उनके फेवरेट एक्टर हैं. उन्होंने शाहरुख के लिए SRK Anthem भी गाया था, जो इंटरनेट पर बहुत पॉप्युलर हुआ था.
  10. हालांकि नेहा ने दीपिका से लेकर कंगना तक, कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए गाया है, पर उनका सपना माधुरी के लिए गाना है.
  11. नेहा सोशल मीडिया पर भी बहुत लोकप्रिय हैं. वे सबसे ज़्यादा फॉलो की जानेवाली बॉलीवुड गायिका हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 30 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.
    ये भी पढ़ेंः मीरा कपूर ने शेयर की मीशा और ज़ैन कपूर की न्यू पिक्स (Shahid Kapoor And Mira Rajput’s Kids Misha And Zain Are Setting ‘Sibling Goals’)
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli