आज बॉलीवुड के सुपर हीरो रितिक रोशन का बर्थडे है और टेलीवुड की मधुबाला यानी दृष्टि धामी का भी. 10 जनवरी 1985 को एक गुजराती परिवार में जन्मीं दृष्टि आज 32 साल की हो गईं हैं.
* दृष्टि धामी इन दिनों स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में लीड रोल कर रही हैं.
* दृष्टि धामी ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत ‘दिल मिल गये’ शो में पंजाबी लड़की के किरदार से शुरू किया था.
* ‘गीत हुई सबसे पराई’ सीरियल ने दृष्टि धामी को घर-घर की चहेती बना दिया.
* दृष्टि धामी ने अपने डांसर पार्टनर सलमान यूसुफ खान के साथ टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का छठा सीजन भी जीता था.
* ‘एक था राजा एक थी रानी’ सीरियल में भी दृष्टि एक नए अंदाज़ में नज़र आई थीं.
* ‘मधुबाला: एक इश्क एक जुनून’ धारावाहिक में दृष्टि धामी की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
* ‘मेरी सहेली’ टीम की तरफ से दृष्टि धामी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…