साउथ से लेकर नार्थ तक को अपनी आवाज़ से जोड़नेवाले संगीत प्रेमियों के चितचोर यसुदास को मेरी सहेली की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आवाज़ के इस जादूगर ने अपनी आवाज़ से न केवल दक्षिण भारत, बल्कि पूरे देश को अपना दीवाना बना दिया. आमतौर पर ऐसा होता नहीं. फिल्म इंडस्ट्री बंटी हुई है. भले ही एक-दो फिल्म इधर-उधर लोग कर लें, लेकिन साउथ के लोग वहां और बॉलीवुड के लोग यहां अपनी सफलता कमाते हैं. यसुदास ने इस लाइन को पूरी तरह से क्रॉस करते हुए दोनों जगह के लोगों को अपना दीवाना बनाया और ख़ूब सफलता प्राप्त की.
आवाज़ के जादूगर
यसुदास की आवाज़ में ग़ज़ब की खनक है. उनके गाने को बिना संगीत के भी पिरोया जा सकता था. इसका मुख्य कारण है, उनकी खनकती आवाज़. लोग उन्हें आवाज़ का जादूगर कहते हैं. 10 जनवरी 1940 में केरल के कोच्चि शहर में जन्में यसुदास नेे मलयालम, तमिल, कन्नड़, हिंदी सहित कई भाषाओं में गीत गाए हैं. तभी तो केवल साउथ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उनके दीवाने हैं.
जब देश के लिए जुटाए फंड
आज की तरह के गायकों से एकदम अलग यसुदास स़िर्फ अपने लिए नहीं गाते. ऐसे कई मौ़के आए हैं, जब उन्होंने देश को अपनी तरफ़ से आर्थिक मदद की है. साल 1965 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ, तो यसुदास रिकॉर्डिग रूम से बाहर निकले और कई जगह गाना गाकर युद्ध के लिए फंड जुटाने लगे. इसी तरह 1971 में भी जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आज़ाद कराने के लिए भारत ने युद्ध शुरू किया, तो यसुदास सड़कों पर उतर आए और खुले ट्रक में गाने गाते हुए राष्ट्र के लिए एक बार फिर फंड जुटाया.
एक नज़र यसुदास के माइल स्टोन गानों पर
चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा… गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा… जैसी कई रोमांटिक गाने आज भी पॉप्युलर हैं. यसुदास की खनकती आवाज़ में गाए इन गानों को एक बार फिर सुनिए आप.
श्वेता सिंह
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…