Entertainment

Birthday Special: देखिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की अनदेखी तस्वीरें! (Happy Birthday To Kapil: Unseen pictures of Kapil Sharma)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2 अप्रैल को अमृतसर में जन्मे कपिल एक बेहतरीन कॉमेडियन, एक्टर और गायक भी हैं. बता दें कि कपिल ने साल 2006 में कॉमेडी शो ‘हंस दे हंसा दे’ से अपने करियर की शुरूआत की थी, लेकिन उन्हें साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर’ चैलेंज में सबसे बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने इस शो के विजेता का ख़िताब भी अपने नाम कर लिया.कॉमेडी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद कपिल ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ लॉन्च किया था, फिर ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ अब द कपिल शर्मा शो कर रहे हैं. हालांकि अपने करियर की शुरूआत से लेकर अब तक कपिल शर्मा में काफ़ी बदलाव आए हैं और उनका लुक पहले से क़ाफी बदल चुका है. चलिए उनके बर्थडे के इस ख़ास मौके पर आपको दिखाते हैं कपिल शर्मा की कुछ अनदेखी तस्वीरें.

आज कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन ये सब हांसिल करना उनके लिए इतना आसान भी नहीं था. कपिल शर्मा के 3 भाई-बहन हैं. उनके पिता पंजाब पुलिस में हवलदार थे और 10 साल तक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.

एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में कपिल का जन्म हुआ था और जब उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे, तब इलाज के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन जो था परिवार ने सब इलाज पर ख़र्च कर दिया.

घर चलाने के लिए कपिल ने टेलीफोन बूथ पर भी काम किया. उनकी राह में तमाम मुश्किलें भी आई, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. ये कपिल की मेहनत का ही नतीज़ा था कि उन्हें 2013 में फोर्ब्स मैगज़ीन ने टॉप 100 हस्तियों की लिस्ट में शामिल किया.

कॉमेडी के अलावा कपिल ने 60th फिल्मफेयर अवॉर्ड, 22nd स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, ‘झलक दिखला जा 6, 61st और 62nd फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को होस्ट भी किया है.

कपिल ने ‘भावनाओं को समझो’, ‘किस किस को प्यार करुं’ और ‘फिरंगी’ जैसी बॉलीवुड की तीन फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि बढ़ती शोहरत और कामयाबी के साथ अपने रवैए को लेकर कपिल कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं.

यह भी पढ़े: #HBD: फिल्मी कहानी से भी ज़्यादा दिलचस्प है अजय देवगन की लव स्टोरी.. (Happy Birthday To Ajay Devgan)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli