Categories: FILMEntertainment

#HBD: रानी मुखर्जी- पापा को बहुत मिस करती हूं… (Happy Birthday To Rani Mukherjee)

  • आज रानी मुखर्जी का जन्मदिन है, पर वह अपना जन्मदिन कोरोना वायरस के चलते नहीं मना रही हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और फैंस सबसे रिक्वेस्ट की है कि कोई भी कुछ ना करें और सभी घर पर ही रहें. उन्हें जन्मदिन मुबारक हो. आइए, रानी से जुड़ी कुछ कही-अनकही बातों के बारे में जानते हैं.
  • * रानी अपने जन्मदिन पर अपने पापा को बहुत मिस करती हैं, क्योंकि वही थे, जो हर जन्मदिन पर सबसे पहले रानी को बधाई देते थे. बकौल रानी पिछ्ले साल भी उनके ना रहने के कारण जन्मदिन नहीं मनाया. अब वे नहीं हैं, बस उनकी यादें ही साथ हैं.
  • * रानी कहती हैं कि मेरा जन्मदिन मार्च के महीने में आता था और इस महीने परीक्षाएं होती थीं, इसलिए हर साल स्कूल से लेकर कॉलेज तक मेरा जन्मदिन दोस्तों के साथ मना ही नहीं पाती थी, क्योंकि जन्मदिन के समय परीक्षाएं होती थीं और परीक्षा के बाद अगर बर्थडे सेलिब्रेट करने की सोचती, तो सब फ्रेंड छुट्टियां हो जाने के कारण बाहर चले जाते थे.
  • * जन्मदिन हमेशा ऐसे ही रहा, पर मुझे उस समय बड़ी ख़ुशी हुई थी, जब गुलाम फिल्म के सेट पर मेरा जन्मदिन सभी ने बड़े धूमधाम से मनाया था.
  • * इसी फिल्म के लिए आमिर ख़ान ने रानी की आवाज किसी और से डब करवाई थी, लेकिन बाद में कुछ कुछ होता है फिल्म देख वे रानी से बेहद प्रभावित हुए. उन्हें फोन कर बधाई दी. साथ ही किसी और से डब करवाने के लिए माफ़ी भी मांगी.
  • * रानी मुखर्जी और आमिर ख़ान से जुड़ा एक और मज़ेदार किस्सा यह भी है कि रानी बचपन में आमिर ख़ान की ज़बर्दस्त फैन थीं. एक बार स्कूल से बंक मारकर वे उनकी फिल्म लव लव लव की शूटिंग देखने के लिए गईं. और जब उन्होंने आमिर से ऑटोग्राफ मांगा, तो आमिर ख़ान ने बड़े रूखेपन से उन्हें ऑटोग्राफ दिया. इससे रानी को काफ़ी दुख हुआ. यह बात उन्होंने गुलाम फिल्म की शूटिंग के समय आमिर से शेयर भी की, लेकिन आमिर इस बात को नहीं माने कि उन्होंने इस तरह का व्यवहार किया था.
  • * हिंदी फिल्म में आने से पहले रानी ने अपने पिता राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म में सहायक अभिनेत्री के रूप में भी काम किया था.
  • * रानी मुखर्जी ने अपने करियर में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा. जब फिल्म राजा की आएगी बारात आई थी, तब लोगों ने उनकी आवाज और लुक को लेकर काफी बातें की थीं.
  • * रानी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. राजा की आएगी बारात से शुरू हुआ उनका करियर मर्दानी 2 तक एक अलग मुकाम तक पहुंचा है.
  • * उन्होंने अपने बलबूते कई हिट फिल्में दीं. वे अब नायिका प्रधान और संदेश देनेवाले फिल्म करना अधिक पसंद करती हैं.
  • * शादी के बाद उन्होंने कई अलग-थलग फिल्में कि जैसे हिचकी, मर्दानी, मर्दानी 2 जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया.
  • * उन्होंने हमेशा कहा है कि फ़िल्मों में जेंडर को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए. हीरो-हीरोइन दोनों को फिल्मों के कारण सराहा जाना चाहिए, ना की स्त्री पुरुष होने की वजह से.
  • * रानी मुखर्जी को पति आदित्य चोपड़ा जब पहली बार डेट पर ले जा रहे थे, तब उन्होंने उनके माता-पिता के पास आकर उन्हें डेट पर ले जाने की इजाज़त मांगी थी. रानी को आदित्य की यह सादगी बहुत पसंद आई.
  • * आदित्य ने रानी से अपनी पहली बीवी को तलाक देने के बाद शादी की थी और दोनों ने अपनी शादी सादगीपूर्वक चुपके से इटली में की थी. * साल 2014 में विवाह के अगले साल ही रानी मां बनीं और प्यारी सी बेटी आदिरा को जन्म दिया.
  • * रानी मुखर्जी के अनुसार आदित्य काफी शांत और सीधे स्वभाव के इंसान हैं, उनकी यही खूबियां रानी के दिल को छूती हैं और उन पर खूब प्यार आता है.
  • * शादी के बाद आदित्य और रानी मुखर्जी लोगों के सामने, मीडिया में एक साथ बहुत कम ही नज़र आए. अभी भी दोनों साथ में कम ही दिखते हैं. यह आदित्य के नेचर की वजह से हो या कुछ और कह नहीं सकते.
  • * वैसे रानी के लिए एक और ख़ुशी की बात यह भी है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल भी पूरे कर लिए हैं.
  • * रानी मुखर्जी की आनेवाली फिल्म बंटी और बबली 2 में उनके साथ सैफ अली ख़ान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शबरी हैं. बंटी और बबली में जहां अभिषेक बच्चन थे, वहीं इसके सीक्वल में सैफ अली ख़ान है.
  • * रानी मुखर्जी महिलाओं पर केंद्रित फ़िल्मों पर ज्यादा ध्यान देती हैं. उनका कहना है कि मैं संदेश देनेवाली फिल्में करना चाहती हूं. कोरोना वायरस के कारण रानी मुखर्जी आज के दिन अपने पति आदित्य और बेटी आदिरा के साथ पूरे दिन घर पर रहकर ही सादगी से बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.
Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli