#JantaCurfew: 22 मार्च ‘जनता कर्फ्यू’ को लेकर अनुपम खेर का प्रेरणादायी संदेश… (‘Janta Curfew’ 22 March: Anupam Kher- Life Changing Day, Lets Follow Janta Curfew Sincerely And Honestly…)

  • #JantaCurfew: हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कल जनता कर्फ्यू के तहत देशवासियों को घर पर रहकर एक होकर कोरोना से लड़ने की बात जो कही है, उसी संदर्भ में अभिनेता अनुपम खेर ने भी सभी के लिए प्रेरणादायी संदेश दिया है. उन्होंने सभी को इस जनता कर्फ्यू जो और किसी के लिए नहीं बल्कि जनता द्वारा जनता के लिए ही है को सफल बनाने की अपील की है. यह पूरे दिन का एकांतवास अमृत मंथन जैसा है, जिसमें विष भी निकलेगा.. अमृत भी निकलेगा.. विश्व शुद्धि है.. हम सब को बिल्कुल भी बाहर न निकलकर घर में ही दिनभर रहकर इस नेक कार्य को कामयाब बनाना है. साथ ही सभी को कल रविवार को सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक एकांत में रहने यानी घर पर ही रहने के आव्हान के साथ-साथ कल यानी 22 मार्च को ही शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए उन सभी लोगों का धन्‍यवाद करने की गुजारिश भी की है, जो दिन-रात कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की सेवा और सुरक्षा में लगे हैं, जैसे- डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी, सरकारी विभाग, पुलिस आदि. वे सभी हमारी रक्षा में अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात काम कर रहे हैं. हमें तहेदिल से उन सभी को धन्यवाद कहना है.. उनका शुक्रिया अदा करना है.. यह अपने, घर, समाज, देश के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व और पूरी मानव जाति के लिए है. आइए, हम सभी मिलकर विश्व कल्याण के लिए इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं. सभी अपना और अपनों का ख़याल रखें. इस समय का सदुपयोग करें. ध्यान, प्राणायाम, योग, व्यायाम और आत्मविश्लेषण करें. पौष्टिक, हल्का व शाकाहारी भोजन करें. कुछ मुस्कुराए, कुछ गुनगुनाए.. इस तरह के अनमोल पल बार-बार नहीं आते. हम सभी इसे ख़ास और सार्थक बनाएं. दुनिया के लिए आदर्श व उदाहरण बनें. अनुपम खेर जी के ही शब्दों में सब ठीक हो जाएगा.. मैं एक आशावादी इंसान हूं. मुझे यक़ीन है सब ठीक होगा. ग़म की अंधेरी रात में दिल को बेक़रार ना कर.. सुबह ज़रूर आएगी.. सुबह का इंतज़ार कर …
Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: कृति, तब्बू, करीना की ‘क्रू’ तिकड़ी का कॉमेडी, एक्शन, सस्पेंस से भरा धमाल (Movie Review- Crew)

रेटिंगः *** लंबे अरसे के बाद पहली बार तीन महिलाओं पर केंद्रित मनोरंजन से भरपूर…

March 29, 2024

सिनेमांमध्ये दाखवला जाणारा वीर रस … कोणत्या अर्थाने घेतात वाचा… ( Read About Veer Ras Which Is Using In Indian Cinema)

“वीर रस”नवरसांमधला हा माझा सगळ्यात आवडता रस“वीर रस” फार पूर्वी ज्या वेळेला सिनेमा व्हायचे त्या…

March 29, 2024

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024
© Merisaheli