Entertainment

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष- फिल्म स्टार्स की नज़र में आज़ादी… (Happy Independence Day- What Freedom Means To Bollywood Actors?)

आज़ादी को लेकर हर किसी की सोच अलग-अलग होती है. इससे फिल्म स्टार्स भी अछूते नहीं हैं. इस बारे में क्या कहते हैं सितारे, आइए जानते हैं.

अमिताभ बच्चन

 

जय हिंद! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! आज़ादी का मतलब है हर इंसान को उसका हक़ मिले. हर शख़्स सुख-शांति के साथ ज़िंदगी जी सके और आपसी भाईचारा भी बना रहे.

अनुष्का शर्मा

आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते मैंने बेहद क़रीब से फौजियों की ज़िंदगी को देखा है. मैंने सैनिकों की शहादत को देखा है, इसलिए समझ सकती हूं कि आज़ादी कितनी अनमोल होती है. मुझे गर्व है कि मैं हिंदुस्तानी हूं. सभी देशवासियों को आज़ादी की बधाई!

अक्षय कुमार

हम सभी को इस बात का ख़्याल रखना चाहिए कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है. देश की आर्मी इसके लिए भारी क़ीमत चुकाती है. उन हीरोज़ को मेरा सलाम, जो हमारी रक्षा में तैनात हैं.

सुष्मिता सेन

मेरे लिए आज़ादी हर किसी का शिक्षित होना है. हमारे जीवन में पढ़ाई काफ़ी मायने रखती है, इसलिए सभी का पढ़ा-लिखा होना बेहद ज़रूरी है. मैं बारहवीं तक ही पढ़ी हूं, पर पढ़ाई के महत्व को अच्छी तरह से समझती हूं. तभी तो मैं अपनी बेटियों को भी अच्छी तरह से पढ़ने-लिखने के लिए कहती रहती हूं.

यह भी पढ़े: सुनिए रोंगटे खड़े करनेवाले देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत 10 गानें (TOP 10 BOLLYWOOD HINDI PATRIOTIC SONGS)

ऋषि कपूर

देश में हर तरफ़ शांति हो, भाईचारा बढ़े और प्यार की ख़ुशबू फैले यही देशवासियों के लिए तमन्ना है. आज़ादी के इस ख़ास मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वंदेमातरम्! जय हिंद!

कटरीना कैफ़

भारत देश आज़ाद है, पर यहां पर कई बार आप खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते हैं. इसके अलावा कई बार लोगों में समान भाव की कमी भी दिखती है. इसलिए फ्रीडम तब सही लगता है, जब आपको बोलने की आज़ादी मिल सके.

सलमान ख़ान

मेरा यह मानना है कि आज़ादी की सार्थकता तब है, जब लोगों को जीने का हक़ हो, अपने तरी़के से स्वतंत्र रहने का अधिकार हो. साथ ही अपनी बात कहने की आज़ादी हो.

आलिया भट्ट

मैं यही कहना चाहती हूं कि आई लव माय कंट्री.  हमारी आज़ादी सभी देशवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम अपने घरों में चैन से इसीलिए सो पाते हैं, क्योंकि बॉर्डर पर हमारे जवान हमारी सुरक्षा के लिए जागते हैं. इंडियन आर्मी को सैल्यूट है.

वरुण धवन

आज़ादी का दिन हम सभी इसीलिए एंजॉय कर पाते हैं, क्योंकि सरहद पर हमारे जवान हमारी सुरक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं. उनके त्याग व बलिदान को कभी न भूलना. आज़ादी का जश्‍न जमकर मनाना.

यह भी पढ़े: देशभक्ति के 10 दमदार डायलॉग्स (Independence Day: Top 10 Patriotic Dialogues)

सैफ़ अली ख़ान

फ्रीडम तो इस बात पर निर्भर करती है कि आपको अपने विचारों को शेयर करने, अपनी बात को बेबाक़ तरी़के से रखने की आज़ादी हो. लेकिन आपको ऐसा करने से रोका जाए, तब काहे की आज़ादी!

 

कुछ संदेशे ऐसे भी…

* मेरा दिल भारत का है. देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई! जय हिंद!

– प्रियंका चोपड़ा

* हमारी आज़ादी को बनाए रखने के लिए हमारे सशस्त्र बलों का मैं शुक्रगुज़ार हूं. उनकी सेवा व योगदान की क़ीमत हम कभी भी नहीं चुका सकते.

– अजय देवगन

* दिल से हम उन सभी शख़्स को शुक्रिया कहें, जो हमारी स्वतंत्रता के लिए सरहद पर लड़ते रहते हैं.

– इरफान ख़ान

* स्वतंत्रता दिवस भारत का सबसे बड़ा त्योहार है, जो किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि हर धर्म का है.

– कैलाश खेर

* योद्धाओं का जन्म नहीं हुआ, वे भारतीय सेना  में बने हैं. सभी फौजी भाइयों को सलाम. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!

– सूरज पंचोली

– ऊषा पन्नालाल गुप्ता

Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli