Entertainment

अभिनेत्रियों की बारिश के दिनों की ख़ुशनुमा यादें…(Happy Memories of Rainy Days Of Actresses…)

मॉनसून का मौसम अपने साथ पुरानी यादों की लहर और ख़ुशियों की भावना लेकर आता है, जिससे बचपन और  जीवन के आरामदायक पलों की पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. बारिश का मौसम इन टीवी कलाकारों के दिलों में ख़ास जगह रखता है, जो यादगार पलों और दिल को छू लेने वाले अनुभवों से भरा है. पोखरों में खेलने से लेकर घर के बने व्यंजनों का स्वाद लेने तक, हर कलाकार के पास बताने के लिए एक अनूठी कहानी है.‌ सोनी सब के धारावाहिक ध्रुव तारा, बादल पे पांव है और वंशज के कलाकारों ने ख़ुशनुमा यादें साझा कीं.

ध्रुव तारा में तारा की भूमिका निभाने वाली रिया शर्मा ने कहा, “मुझे मॉनसून पसंद है. मुझे लॉन्ग ड्राइव पर जाना, मौसम का आनंद लेना और ख़ासतौर पर मुंबई के मॉनसून का अनुभव करना अच्छा लगता है. यहां का मॉनसून लाजवाब है. मुझे डेट पर बाहर जाना अच्छा लगता है और चाय व पकौड़े बहुत पसंद हैं. वैसे तो मेरा कोई ख़ास मॉनसून फैशन नहीं है, लेकिन इस मौसम के कारण मैं बूट्स पसंद करती हूं. मेरे पास पैराशूट फैब्रिक से बने कई कपड़े भी हैं, जो बारिश के दौरान लाइफसेवर होते हैं. यह मेरा बरसात के मोसम का पसंदीदा फैशन है. मुझे यह मौसम इतना पसंद है कि सुबह उठने का मन ही नहीं करता; मैं बस सोना चाहती हूं.”


यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को 10 वीं क्लास में हुआ था पहली बार प्यार, एक नहीं तीन बार रंगे हाथों पकड़ी गई थीं, एक्ट्रेस ने खुद बताया था बचपन वाले प्यार का किस्सा (Priyanka Chopra Fell For A Boy When She Was In Class 10, Actress Was Caught Red Handed Not Once, But Thrice, Priyanka Talks About Her First Love)

बादल पे पांव है में बानी का मुख्य किरदार निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ने कहा,“जब मैं दिल्ली में थी, तो मेरी मां खीर और पूरी बनाती थीं, जो बचपन में मेरी पसंदीदा डिश हुआ करती थी. बारिश में इसका स्वाद लेना मेरी पसंदीदा आदत हुआ करती थी. मुंबई आने के बाद जीवन में व्यस्तता आ गई है. इस व्यस्त हो चुके जीवन के बीच, मुझे वड़ा पाव खाने का शौक पैदा हो गया. मैं यह मसालेदार स्नैक्स खाते हुए बस स्टैंड पर इंतज़ार करती थी, खासकर मॉनसून में. चूंकि मैं अभी चंडीगढ़ में हूं, इसलिए पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने एक शांत और ताज़ातरीन माहौल बना दिया है.”

वंशज में युविका का मुख्य किरदार निभाने वाली अंजलि तत्रारी ने कहा, “मेरे लिए मॉनसून फैशन सुविधा और आराम है. ज़्यादातर समय, मुझे शॉर्ट्स या पायजामा में रहना पसंद है. बरसात मुझे बस आराम करने और आम सहूलियतों का आनंद लेने के लिए प्रेरित करता है. मेरे लिए मेरी बचपन की यादें बेहद ख़ास हैं, ख़ासतौर पर बर्फबारी और इसकी वज़ह से मिलने वाली अप्रत्याशित छुट्टियां. हम बाहर जाते थे, भीगते थे और पोखरों में खेलते थे. मुझे वाकई उन बेपरवाह दिनों की याद आती है. अब उमर गांव में रहते हुए, जहां चारों ओर हरियाली है, मुझे अभी भी मॉनसून के जादू में खो जाना पसंद है. इस मौसम में पकौड़ा मेरा पसंदीदा डिश हैं. इनसे मेरी यादें ताज़ा हो जाती हैं और बरसात के दिन के लिए ये एकदम सही स्नैक्स है.”


यह भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरें हैं सच? तलाक की अफवाहों के बीच एक्टर के इस कदम से फैन्स हुए हैरान (News of Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan’s Separation True? Amidst Rumors of Divorce, Fans Were Surprised by This Move of Actor)

Photo Courtesy: Social Media

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli