Categories: TVEntertainment

ये टीवी एक्ट्रेसेस ऐसे सेलिब्रेट करती हैं नवरात्रि का त्यौहार (Happy Navratri: Here Is How Television Actresses Celebrate Navratri)

टीवी सितारे कैसे सेलिब्रेट करते हैं नवरात्रि का त्यौहार, यदि आप भी ये जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्हें नवरात्रि का त्यौहार बहुत पसंद है और वो ऐसे सेलिब्रेट करती हैं नवरात्रि का त्यौहार.

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)
नवरात्रि गुजरातियों का सबसे शाही और कलरफुल त्योहार है. मैं गुजराती हूं इसलिए मेरे लिए नवरात्रि रेग्युलर पूजा के साथ ही सजने-संवरने, दोस्तों से मिलने, डांडिया और गरबा का लुत्फ़ उठाने का बेस्ट टाइम है. अब मैं हर दिन गरबा खेलने नहीं जा सकती, लेकिन मैं हर साल कम से कम तीन दिन गरबा खेलने ज़रूर जाती हूं. मैं सालों से नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखती हूं. नवरात्रि में मैं स़िर्फ फ्रूट्स खाती हूं. इन दिनों मैं अपने फेवरेट फ्रूट्स सेब, केला और कीवी खाती हूं. नवरात्रि की यादों मेरे बचपन की सबसे अनमोल यादें वो हैं जब नवरात्रि के दिनों में मां मुझे गरबा और डांडिया की शॉपिंग के लिए ले जाती थीं. तब मैं कलरफुल कपड़े और ज्वेलरी पहनकर पूरे नौ दिन गरबा खेलने जाती थी. मैं व्रत भी रखती थी इसलिए मां मुझे व्रत में खाई जाने वाली टेस्टी डिशेज़ बनाकर खिलाती थीं. हम नवरात्रि में गरबी (मिट्टी का डेकोरेट किया हुआ छोटा घड़ा, जिसके अंदर दीया रखकर पूरे नौ दिन तक जलाए रखना होता है) भी लेकर आते थे और पूरे नौ दिन पूजा-आरती करते थे. नवरात्रि के दिनों में मैं बहुत एक्साइटेड हो जाती हूं.

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
सलमान खान के शो बिग बॉस 14 की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन जैस्मिन भसीन को भी नवरात्रि का त्यौहार बहुत पसंद है. जैस्मिन भसीन कहती हैं, “मेरी नवरात्रि से जुड़ी बहुत ही ख़ूबसूरत यादें हैं. मुझे याद है, हम स्कूल में नवरात्रि ऑर्गनाइज़ करते थे और सब मिलकर डांडिया खेलते थे. मुझे इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस बार मैं नवरात्रि में काम में बहुत बिज़ी हूं, लेकिन काम से यदि फुर्सत मिली, तो मैं ज़रूर डांडिया खेलूंगी.”

यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल की 15 फेमस जोड़ियां, आपकी फेवरेट जोड़ी कौन सी है? (15 Most Popular On-Screen Jodis Of Indian TV Serial)

सुप्रिया कुमारी (Supriya Kumari) 
मुझे बहुत ज़्यादा भीड़ पसंद नहीं है इसलिए मैं डांडिया नहीं खेलती. हां, मेरी मां दुर्गा में बहुत आस्था है इसलिए मैं पूरे नौ दिन दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करती हूं. मैं कलर पैटर्न में भी विश्‍वास नहीं करती इसलिए मैं नवरात्रि में अपनी पसंद के कलरफुल कपड़े पहनती हूं.

शीबा (Sheeba) 
मेरे लिए नवरात्रि फेस्टिविटी की ख़ूबसूरत शुरुआत है. इस दौरान मुझमें अपने आप ही एक अलग तरह की ऊर्जा आ जाती है. मैं नवरात्रि के दौरान हर दिन देवी का हर रंग पहनने की कोशिश करती हूं. हां, शूटिंग के लिए मुझे अपने रोल के अनुरूप कपड़े बदलने पड़ते हैं, फिर भी मैं घर से परफेक्ट कलर पहनकर निकलती हूं. मैं नवरात्रि में पूरे नौ दिन का व्रत रखती हूं और इस दौरान मैं स़िर्फ फलाहार लेती हूं. इस साल मैं नवरात्रि में दिल्ली में हूं इसलिए रामलीला का भी जमकर लुत्फ़ उठाऊंगी.

यह भी पढ़ें: 10 बातें टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से हर महिला को सीखनी चाहिए (10 Things Every Woman Should Know From TV Actress Divyanka Tripathi)

Kamla Badoni

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli