Entertainment

क्या अनन्या पांडे को मिल गया है नया बॉयफ्रेंड? एक्ट्रेस के गले में खास पेंडेंट को देखकर फैन्स लगाने लगे कयास (Has Ananya Pandey got New Boyfriend? Seeing Special Pendant Around The Neck, Fans Started Speculating)

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बॉलीवुड की मशहूर स्टार किड ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस भी हैं. भले ही उनकी फिल्में दर्शकों को खासा प्रभावत नहीं कर पाती हैं, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनकी लव लाइफ की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ ब्रेकअप के बाद उनका नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से जुड़ने लगा. दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या और हार्दिक को साथ में डांस करते हुए देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा होने लगी. अब अनन्या के गले में एक ऐसा पेंडेंट दिख गया, जिसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं किया क्या अनन्या को नया बॉयफ्रेंड मिल गया है?

इन दिनों अनन्या पांडे अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वो आदित्य रॉय कपूर के साथ सीक्रेट रोमांस से लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हालांकि फैन्स अभी भी उनकी लव लाइफ को लेकर कंफ्यूज्ड हैं, लेकिन इस बीच अनन्या के गले के एक पेंडेंट ने उनके अफेयर की अटकलों को हवा दे दी. यह भी पढ़ें: क्या आकर्षक दिखने के लिए अनन्या पांडे ने कराई है हिप सर्जरी, एक्ट्रेस की नई तस्वीर को देखने के बाद लोगों में छिड़ी बहस (Has Ananya Pandey Done Hip Surgery to Look Attractive? Debate Erupted Among People After Seeing Her New Photo)

बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे को मुंबई में देखा गया, जहां वो कैजुअल लुट में बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन इस दौरान एक चीज ने सबका ध्यान एकाएक अपनी तरफ खींच लिया और वो चीज थी उनके गले की चेन में लगा पेंडेंट. इस पेंडेंट की वजह से लोग अब उनके नए बॉयफ्रेंड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं.

दरअसल, अनन्या अपने गले में एक चेन पहने हुए नजर आईं, जिसके पेंडेंट में AW लिखा था. अब जाहिर सी बात है कि पेंडेंट का पहला शब्द A उनके अपने नाम का प्रतीक है, लेकिन फैन्स उसमें W को देखकर अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगे. फैन्स इस शब्द के अर्थ को समझने की कोशिश करने के साथ ही उनके नए बॉयफ्रेंड के नाम की अटकलें भी लगाने लगे हैं.

इससे पहले अनन्या पांडे और हार्दिक पांड्या के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं, जब उन्हें अनंत अंबानी और राधिक मर्चंट की शादी में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था. इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें दोनों अनंत अंबानी की बारात में जमकर डांस कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में डांस करने और क्वालिटी टाइम बिताने बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया. ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगीं कि अनन्या और हार्दिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं था. हार्दिक से पहले अनन्या का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ भी जोड़ा गया था. यह भी पढ़ें: #Good News: क्यूट-से बेबी बॉय की मौसी बनीं अनन्या पांडे, कजिन एलाना पांडे-इवोर मैक्रे के घर खुशियों ने दी दस्तक, एलाना ने दिया बेबी बॉय को जन्म, शेयर किए वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन (Ananya Panday’s Cousin Alanna Panday Welcomes Baby Boy With Ivor McCray, Shares Video )

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे की फिल्म ‘CTRL’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रमादित्य मोटवाने ने किया है, जो एक साइबर-थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli