Close

#Good News: क्यूट-से बेबी बॉय की मौसी बनीं अनन्या पांडे, कजिन एलाना पांडे-इवोर मैक्रे के घर खुशियों ने दी दस्तक, एलाना ने दिया बेबी बॉय को जन्म, शेयर किए वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन (Ananya Panday’s Cousin Alanna Panday Welcomes Baby Boy With Ivor McCray, Shares Video )

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे की चचेरी बहन एलाना पांडे और इवोर मैक्रे के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. अनन्या की कजिन अलाना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. कपल ने वीडियो शेयर कर इस गुड न्यूज़ को शेयर किया है.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे मौसी बन गई है. जी हां अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है.

अलाना पांडे ने वीडियो शेयर कर अपने लिटिल की पहली झलक दिखाई है. इस वीडियो में अलाना अपने पति इवोर मैक्रे और अपने बच्चे के साथ नजर आ रही है. अलाना द्वारा शेयर किए गए वीडियो को एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट किया है.

अलाना के इस विडियो पर फिल्म 'खो गए हम कहां' एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपना रिएक्शन दिया है. वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए अनन्या पांडे ने कॉमेंट किया - माय ब्यूटीफुल बेबी बॉय नेफ्यू हुआ है.

न्यू मॉम अलाना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - हमारा लिटिल एंजल यहां है. अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैक्रे के साथ पिछले साल शादी के बंधन में बंधी थी.

कपल ने इसी साल मार्च के होने में अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज असल मीडिया पर शेयर की थी.

जानकारी के लिए बता दें कि अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे के भाई यानी अनन्या के चाचा आलोक शरद पांडे की बेटी हैं.

Share this article