Categories: FILMEntertainment

बेटी को पहली बार गोद में लेने पर ऐसा था रणबीर कपूर का रिएक्शन, अपनी लिटिल प्रिंसेस को देखते ही रो पड़े थे एक्टर (Here’s how Ranbir Kapoor reacted after holding his lil girl for the first time, Actor started crying with joy)

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पेरेंट्स बन गए हैं. आलिया ने हाल में एक बेटी को जन्म दिया है. कपूर और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही फैंस उनकी बेटी से जुड़ी हर छोटी छोटी बात जानने के लिए बेताब हैं कि वो किसके जैसी दिखती है, उसकी पहली झलक कब सामने आएगी, आलिया रणबीर अपनी लाडली का क्या नाम रखेंगे.

इस बीच बेटी के जन्म के बाद रणबीर कपूर का फर्स्ट रिएक्शन (Ranbir Kapoor’s first reaction on seeing daughter) सामने आया है. बेटी के जन्म के बाद पिता बने रणबीर कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है. जब उन्होंने पहली बार बेटी को देखा तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे थे. जी हां इनसाइड सूत्रों से पता चला है कि आलिया की डिलीवरी के समय रणबीर हॉस्पिटल में ही थे. बाद में जब उन्होंने पहली बार अपनी प्रिंसेस को गोद में उठाया तो उसे देखते ही बेहद इमोशनल हो गए.

जब रणबीर कपूर ने जब पहली बार बेटी को थामा तो वे खुशी से रो पड़े थे. रणबीर कि उन्हें रोता देख आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की आंखें भी भर आई थीं. आम पेरेंट्स की तरह आलिया और रणबीर की लाइफ का भी ये बेस्ट पल था.

बता दें कि रणबीर हमेशा से ही एक बेटी चाहते थे. ब्रह्मास्त्र प्रमोशन के दौरान कई इवेंट्स में मीडिया वालो से बातचीत के दौरान वे कह चुके थे कि वो पहले बेबी के तौर पर बेटी चाहते हैं. ‘अनुपमा’ शो में भी जब वे पहुंचे थे तो उन्होंने यही कहा था कि “मुझे तो बेटी ही चाहिए.” और अब जबकि उनकी ये ख्वाहिश पूरी हो गई है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

बता दें कि 14 अप्रैल को ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 2 महीनों बाद ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आलिया ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. फिलहाल बेबी के आने से कपूर और भट्ट फैमिली में सेलिब्रेशन का माहौल है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli