पॉप्युलर टीवी शो साथ निभाना साथिया (sath nibhana saathiya) में राशि (rashi) का किरदार करने वाली एक्ट्रेस रुचा हसबनीस (Rucha hasabnis) दूसरी बार मां बनीं हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया (blessed with a baby boy) इस शो से रुचा को काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली थी लेकिन अपने कामयाब करियर को छोड़ रुचा ने साल 2015 में शादी रचा ली और वर्ष 2019 में वो एक बेटी की मां बनीं.
रुचा ने शादी के बाद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था लेकिन वो सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. रुचा ने बेटे के जन्म की ख़बर भी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए फैंस को दी. एक्ट्रेस ने बेबी का फ़ेस तो नहीं दिखाया, लेकिन उसके नन्हे पैरों की पिक्चर पोस्ट की है और कैप्शन दिया है- रूही की साइडकिक यहां है और ये बेबी बॉय है… एक्ट्रेस ने न्यूबॉर्न बेबी के फ़ेस को छिपाने के लिए एक बोर्ड यूज़ किया है जिस पर लिखा है- यू आर मैजिक यानी तुम जादू हो…
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी पिरीयड के दौरान काफ़ी स्टाइलिश पिक्चर्स पोस्ट की थीं जिनमें उनका मैटरनिटी स्टाइल काफ़ी आकर्षक लग रहा था. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स पोस्ट करती थीं जिनको फैंस बेहद पसंद करते थे.
फ़िलहाल एक्ट्रेस को फैंस बधाई दे रहे हैं. पिछले दिनों रुचाके शो का एक फ़ेमस डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफ़ी छाया रहा जिसे फ़नी अन्दाज़ में रीक्रीएट किया गया था, वो डायलॉग था- रसोडे में कौन था…
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…