Entertainment

‘प्रेरणा’ और ‘अनुराग’ ने इस अंदाज़ में दी ‘कोमोलिका’ को विदाई, देखें पिक्स (Hina Khan aka Komolika bids adieu to Kasautii Zindagii Kay with an amazing farewell party-See Pics)

हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपना कोमोलिका (Komolika) के सफर का आखिरी दिन था. यही वजह थी कि सीरियल के शूट के बाद सभी स्टारकास्ट ने मिल कर हिना खान को फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) दी.

इस पार्टी में हिना अपने इन नए दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं. शूट खत्म होते ही एरिका और पार्थ ने हिना को सरप्राइज दिया. एरिका और पार्थ के अलावा इस दौरान पूजा बनर्जी और साहिल आनंद भी नजर आए.

पूजा शो के दौरान हिना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं, अब जब हिना शो में नहीं होगीं तो वो उनको सबसे ज्यादा मिस करने वाली हैं.

 

 हिना खान ने एरिका, पार्थ और बाकी लोगों के साथ जम कर तस्वीरें क्लिक करवाई जो कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

शूट के आखिरी दिन हिना ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद कहा. इस दौरान एरिका हिना यानी कोमोलिका की जम कर नकल बनाती नजर आईं.

 

हिना ने अपनी टीम के साथ खूब पोज दिए. हिना खान अपनी प्यारी दोस्त पूजा बनर्जी को अपने हाथों से केक खिलातीं नजर आईं. गोल्डन कलर के आउटफिट में हिना कमाल लग रही थीं. जिस तरह से एरिका इस केक के थामें हुए हैं उसको देख कर हिना ने उनको ड्रामेबाद बता दिया.

भले ही हिना अब शो से अलग हो रही हैं, लेकिन अब पार्थ की अच्छी दोस्त बन गई हैं. हिना के पास काम ज्यादा है और समय कम इसलिए ही उन्होंने एक दिन में तीन तीन दिन के शूट को फटाफट खत्म किया. आपको बता दें कि शूटिंग की शुरुआत में हिना खान की टीम से अच्छी नहीं बनती थी और अक्सर एरिका व हिना में नोंक-झोंक की खबरें आती थीं, लेकिन धीरे-धीरे हिना टीम के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गईं.

 आपको बता दें कि सीरियल में दिखाया जाएगा कि कोमोलिका मर जाएगी. जिसके साथ ही हिना खान का यह सफर खत्म हो जाएगा. कसौटी के बाद हिना अपने नए एलबम रांझणा की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. जिसके बाद वो बाद वह विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी.

ये भी पढ़ेंः HBD सनी लियोनी, जानिए सनी के बारे में कुछ अनकही बातें, देखे हॉट पिक्स (Happy Birthday Sunny Leone: 17 Facts You Didn’t Know About Her )

 

 

 

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli