Categories: TVEntertainment

रमजान से पहले ‘उमराह’ करने मक्का पहुंचीं हिना खान, तस्वीर शेयर करके बोलीं- पहले उमराह का इंतज़ार है (Hina Khan begins her first umrah right before Ramzan, shares pics and writes- ‘Looking forward to it)

इन दिनों टीवी वर्ल्ड के कई सितारों मक्का में अपना पहला उमराह करने जा रहे हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये फैंस को इस बारे में अपडेट भी दे रहे हैं. पहले सना खान (Sana Khan) अपने शौहर के साथ उमराह के लिए पहुंची थीं, इसके बाद अली गोनी (Aly Goni) भी अपने पहले उमराह को लेकर एक्साइटेड दिखे थे. और अब टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी उमराह के लिए मक्का पहुँच गई हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये ये न्यूज़ फैंस के साथ साझा की है.

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके फैंस संग अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. अब हिना खान उमराह (Hina Khan begins her Umrah) के लिए रवाना हुई हैं. उन्होंने बीते दिन यानी 20 मार्च 2023 को मक्का के लिए उड़ान भरी थी.

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट सूट के साथ हिजाब पहने नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में उनके साथ उनकी फैमिली भी नज़र आ रही है. इस फोटो के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपना पहला उमराह करने के लिए निकल रही हूं.” खास बात ये है कि हिना रमज़ान के ठीक पहले उमराह करने पहुंची हैं. बता दें कि, रमजान का पवित्र महीना 23 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है.

बता दें कि हिना खान से पहले सना खान, गौहर खान, जन्नत जुबैर, फैसल शेख, दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम भी मक्का में भी उमराह के लिए पहुंची थीं. इन सभी सितारों ने अमराह करने की खुशाी अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर साझा की थी.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli