Categories: FILMEntertainment

बिना आईडी दिखाते हुए एयरपोर्ट के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे करण जौहर, सिक्योरिटी ऑफिसर ने रोका फिल्ममेकर को (Filmmaker Karan Johar Tries To Enter Airport Without Showing Id Security Stopped Him)

फिल्म मेकर करण जौहर का एक सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण जौहर बिना अपना आईडी दिखाए बड़े टशन के साथ तेज़ी से एयरपोर्ट के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. तभी वहां पर ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी ऑफिसर ने उन्हें रोक लिया और अपना आईडी दिखने के लिए कहा.

मुंबई एयरपोर्ट पर फिल्म मेकर करण जौहर को बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर करण जौहर का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे बड़ी जल्दबाज़ी में एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं. वे एंट्री गेट पर अपना आईडी दिखाना भूल गए. जो कि  सभी के लिए एक स्टैंडर्ड  रूटीन है.  चाहे वो कोई सेलेब हो या फिर आम आदमी.

एंट्री गेट पर अपनी ड्यूटी पर खड़े सिक्योरिटी ऑफिसर ने सुरक्षा कारणों से चलते करण जौहर को अंदर से वापस बुलाया और बाहर आकर उन्हें अपना आईडी और टिकट दिखने के लिए कहा. बस क्या था फिल्म मेकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नेटीजेंस उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल करने लगे.

पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए इस वीडियो में फिल्म मेकर बाहर कंफ्यूज नज़र आ रहे हैं और सिक्योरिटी ऑफिसर से पूछते हैं कि क्या हुआ? सिक्योरिटी ऑफिसर के याद दिलाने पर करण जौहर को ये रियलाइज़ होता है कि वे टिकट और आईडी दिखाना भूल गए. वे सिक्योरिटी ऑफिसर के पास वापस आते हैं और सिक्योरिटी ऑफिसर को दिखाने के लिए अपना बैग खोलकर अपना आईडी और प्लेन का टिकट ढूंढ़ने लगते हैं.

आईडी और प्लेन का टिकट दिखाने के बाद करण कैसुअली वॉक करते हुए एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं. वायरल हुए वीडियो में करण जौहर ब्लैक कार्गो पैंट के साथ वाइट जैकेट पहने हुए नज़र आ रहे हैं.

करण जौहर को ट्रोल करते हुए किसी ने कमेंट किया है कि इन लोगों को लगता है कि उन्हें अपने डॉक्युमेंट्स दिखाने और किसी भी नियम को फॉलो करने की कोई जरूरत नहीं हैं. हद है यार. एक और ने कमेंट किया है कि- करण जौहर पुलिस ऑफिसर से – आपकी हिम्मत कैसे हुई? आपने मुझे रोका कैसे? मैं अपने कैटवॉक सीन में था.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

लघुकथा- तीन नंबर बकरी की खोज (Short Story- Teen Number Bakri Ki Khoj)

चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो…

June 2, 2023
© Merisaheli