Categories: TVEntertainment

बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग टर्की में छुट्टियां मना रही हिना खान के हॉट विंटर लुक्स पर है सबकी नज़र, सर्द मौसम में रॉकी के साथ रोमांटिक पोज़ देती भी दिखीं एक्ट्रेस… (Hina Khan Holidaying In Turkey With Beau Rocky Jaiswal, Actress Gives Winter Fashion Goals As She Shares Stylish Pictures In Winter Wear)

हिना खान (Hina khan) टीवी इंडस्ट्री (tv industry) की मोस्ट स्टाइलिश और फिटेस्ट एक्ट्रेसेस (stylish and fittest actress) में से एक हैं और हिना को ट्रैवलिंग (travels) का भी बेहद शौक़ है, इसलिए जब भी मौक़ा मिलता है वो निकल पड़ती हैं दुनिया की सैर पर.

इन दिनों हिना टर्की (turkey ) के इस्तांबुल में घूम रही हैं और वो भी अपनी फ़ेवरेट कंपनी यानी अपने बॉयफ़्रेंड रॉकी (Rocky Jaiswal) के साथ. हिना वहां से लगातार पिक्चर्स शेयर कर रही हैं और सबकी नज़र उनके विंटर वेयर पर है. हिना के विंटर वेयर्स यही बता रहे हैं कि वो टर्की के सर्द मौसम का खूब मज़ा ले रही हैं.

हिना जहां-जहां घूम रही हैं वहां की पिक्चर्स भी शेयर कर रही हैं और बॉयफ़्रेंड रॉकी के साथ वो रोमांटिक पोज़ भी देती नज़र आ रही हैं. फैंस को हिना के लुक्स बेहद पसंद आ रहे हैं और वो उन जगहों की तस्वीरों को देख कर भी कमेंट कर रहे हैं कि उनका भी ये ड्रीम डेस्टिनेशन है और काश वो भी वहां जा सकते.

हिना कभी स्मार्ट तो कभी कैजुअल लुक में नज़र आई. लेकिन हर outफ़िट के साथ उन्होंने स्वेटर या जैकेट ज़रूर पेयर किया, कभी प्रिंटेड तो कभी ग्रीन तो कभी वाइट लेयरिंग से उन्होंने अपने विंटर लुक को स्टाइलिश बनाया.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस वहां खाने-पीने का भी खूब मज़ा लेती दिख रही हैं और वो वहां के फ़ूडस के पिक्चर्स और वीडियोज़ भी लगातार शेयर कर रही हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli