Entertainment

ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग में भयानक दर्द से गुजर रही हैं हिना खान, क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘प्लीज अल्लाह, प्लीज!’ (Hina Khan is Going Through Terrible Pain in Ongoing Battle With Breast Cancer, Shared a Cryptic Post and Wrote – ‘Please Allah, Please!’)

टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस को पता चला कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जूझ रही हैं. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जानने के बाद एक्ट्रेस काफी घबरा गईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाते हुए इससे लड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों भी इंस्पायर और जागरूक करने का निर्णय लिया. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से पीड़ित होने की जानकारी देने के बाद से एक्ट्रेस लगातार फैन्स से अपना हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जारी जंग में भयानक दर्द से गुजर रही हैं.

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है, जिसे देखने के बाद यह साफ जाहिर हो रहा है कि वो बहुत भयानक दर्द से गुजर रही हैं. उन्होंने इस पोस्ट में अल्लाह को याद करते हुए लिखा है- ‘अल्लाह के सिवाय कोई आपके दर्द को दूर नहीं कर सकता. प्लीज अल्लाह प्लीज.’ इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने इमोशनल और दुआ में हाथ उठाए हुए इमोजी भी लगाई है. यह भी पढ़ें: शरीर पर काले निशान और चेहरे पर मुस्कान के साथ हिना खान ने शेयर की तस्वीरें, बोलीं- ‘मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं’ (Hina Khan Shared Pictures with Black Marks on Her Body and a Smile on Her Face, Said- ‘I Manifest My Healing’)

आपको बता दें कि 36 साल की हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर बताया था कि कैसे वो अक्सर बीमार रहने लगी थीं और उन्हें जल्दी-जल्दी फीवर आने लगा था. बार-बार बीमार पड़ने पर जब वो डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने उन्हें कैंसर के लिए टेस्ट करवाने की सलाह दी.

डॉक्टर की बात सुनकर एक पल के लिए जैसे एक्ट्रेस के पैरों तले जमीन ही खिसक गई थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह से खुद को संभालते हुए हिम्मत जुटाई और अपना टेस्ट करवाया. टेस्ट कराने के बाद उन्हें पता चला कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की शिकार हो चुकी हैं, पर उन्होंने इस बीमारी से मजबूती के साथ लड़ने का फैसला किया.

हिना खान अपना इलाज करवा रही हैं और कीमोथैरेपी से पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो खुद ही अपने बाल काटती हुई दिखाई दीं. उनकी इस हालत को देखकर उनकी मां काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. उनकी मां अपनी बेटी के जल्दी ठीक होने के लिए रोज अल्लाह से दुआ कर रही हैं.

कीमोथैरेपी लेने के बाद हिना ने अपनी कुछ फोटोज भी फैन्स के साथ शेयर की थी, जिनमें वो पिंक स्पोर्ट्स टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही थीं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ थकान और एनर्जी लॉस साफ-साफ दिखाई दे रहा था. इसके साथ ही उनकी बॉडी पर कीमोथैरेपी के ब्लैक स्पॉट भी दिखाई दे रहे थे. यह भी पढ़ें: फैमिली वालों को बिन बताए ही एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गई थीं हिना खान, हिम्मत जुटाकर जब बताई सच्चाई तो… (Hina Khan Had Come to Mumbai to Make a Career in Acting Without Telling Her Family, When She Gathered Courage and Told The Truth Then…)

गौरतलब है कि हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा उन्हें बिग बॉस, कई वेब सीरीज़ और म्यूजिक वीडियोज में भी देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और जब से उनकी इस बीमारी के बारे में फैन्स को पता चला है, तब से उनके चाहने वाले लगातार एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli