Entertainment

कैंसर के इलाज के बीच रमजान के पाक महीने में हिना खान ने किया उमराह, मक्का से शेयर की अपनी तस्वीरें, बोली- मेरे पास शब्द नहीं है (Hina Khan Performs Umrah During Ramadan Amid Cancer Treatment, Shares Pics From Mecca, speechless

रमजान (Ramzaan) का पाक महीना चल रहा है. आम से खास बॉलीवुड सेलेब्स तक उमराह के लिए मक्का पहुंच रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी अपने भाई के साथ उमराह करने के लिए मक्का (Mecca) पहुंची हुई हैं.

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान रमजान के पाक महीने में उमराह करने के लिए अपने पवित्र स्थल मक्का पहुंची हुई हैं.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार वहां से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अपनी स्प्रिचुअल जर्नी की अपडेट अपने फैंस को दे रही हैं.

अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने उमराह विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में अल्लाह का शुक्रिया भी अदा किया है कि अल्लाह ने उमराह 2025 में नमाज अदा करने की उनकी इच्छा को पूरी की.

इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – अलहम्दुलिल्लाह, उमराह 2025. बहुत बहुत आभार मुझे यहां बुलाने के लिए, अल्लाह. मेरे पास शब्द नहीं है कुछ कहने के लिए. अल्लाह मुझे मुकम्मल शिफा अता फरमाए, आमीन.

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli