Entertainment

कैंसर के इलाज के बीच रमजान के पाक महीने में हिना खान ने किया उमराह, मक्का से शेयर की अपनी तस्वीरें, बोली- मेरे पास शब्द नहीं है (Hina Khan Performs Umrah During Ramadan Amid Cancer Treatment, Shares Pics From Mecca, speechless

रमजान (Ramzaan) का पाक महीना चल रहा है. आम से खास बॉलीवुड सेलेब्स तक उमराह के लिए मक्का पहुंच रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी अपने भाई के साथ उमराह करने के लिए मक्का (Mecca) पहुंची हुई हैं.

एक्ट्रेस ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए वहां से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान रमजान के पाक महीने में उमराह करने के लिए अपने पवित्र स्थल मक्का पहुंची हुई हैं.

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार वहां से अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर अपनी स्प्रिचुअल जर्नी की अपडेट अपने फैंस को दे रही हैं.

अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने उमराह विजिट की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में अल्लाह का शुक्रिया भी अदा किया है कि अल्लाह ने उमराह 2025 में नमाज अदा करने की उनकी इच्छा को पूरी की.

इन फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – अलहम्दुलिल्लाह, उमराह 2025. बहुत बहुत आभार मुझे यहां बुलाने के लिए, अल्लाह. मेरे पास शब्द नहीं है कुछ कहने के लिए. अल्लाह मुझे मुकम्मल शिफा अता फरमाए, आमीन.

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli