Entertainment

कैंसर से जारी जंग के बीच ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचीं हिना खान, एक्ट्रेस के अंदाज को देख फैन्स बोले- ‘आप इतने दर्द में भी मुस्कुरा रही हैं सैल्यूट’ (Hina Khan Reached ‘Bigg Boss 18′ Amid Ongoing Battle With Cancer, Fans Said After Seeing Actress’ Style – ‘You Are Smiling Even In So Much pain, salute’)

टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) रियल लाइफ में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जितनी बहादूरी से लड़ रही हैं, इससे कइयों को प्रेरणा मिल रही है. कीमोथेरेपी के दर्द को अपनी मुस्कुराहट के पीछे हिना कुछ इस तरह से छुपा लेती हैं, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है. उनके साहस और हिम्मत की न सिर्फ फैन्स सराहना कर रहे हैं, बल्कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी लगातार कर रहे हैं. कैंसर से जारी जंग के बीच हाल ही में हिना खान ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार की शूटिंग करने के लिए सेट पर पहुंचीं, जहां उनका मदमस्त अंदाज देखने को मिला.

दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के सेट से हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टूडियो की ओर जाते समय हिना रुककर मीडिया से बात करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान हिना का मदमस्त और मस्तीभरा अंदाज भी देखने को मिला. इस वीडियो को देखने के बाद कई फैन्स का कहना है कि इतने दर्द में हिना जिस तरह से मुस्कुराती हैं, उसके लिए उन्हें सैल्यूट है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान पहुंची हाजी अली दरगाह शरीफ, ब्लैक कलर के हिजाब में दिए एक्ट्रेस ने जमकर दिए पोज, शेयर की तस्वीरें (Hina Khan Visits Haji Ali Dargah Sharif Posed In Black Hijab Amid Breast Cancer Treatment )

बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि हिना खान ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं. अब इस हफ्ते वीकेंड का वार में वो सलमान खान के साथ आने और शो के कंटेस्टेंट्स से बातचीत करने के लिए तैयार हैं, इसके लिए 22 नवंबर को शूट के लिए हिना खान सेट पर पहुंचीं, जहां उनका शानदार अंदाज देखने को मिला.

एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर के टू-पीस सूट में कैमरे के लिए पोज किया, जिसे उन्होंने सिल्वर लेयर्ड नेकलेस, रिंग और ब्रेसलेट स्टैक के साथ पेयर किया था. हिना ने फुटवियर अपने आउटफिट से मैच करता हुआ ही पहना था और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत बना लिया.

बता दें कि हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इसी साल जून महीने में फैन्स को इसकी जानकारी दी थी. बीमारी के बारे में फैन्स को अपडेट देने के बाद से वो अक्सर लाखों लोगों को प्रेरित करते हुए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि कैमरे के लिए पोज देते समय किसी ने उनसे उनकी हेल्थ के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो ठीक हो रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की. यह भी पढ़ें: ‘कोई नहीं, सब ठीक हो जाना है…’ कीमोथेरेपी की वजह से हिना खान की आंखों का हुआ ऐसा हाल, तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात (‘No Problem, Everything Is Going to Be Fine…’ Hina Khan’s Eyes Were in Such a Condition Due to Chemotherapy, Actress Said This by Sharing Picture)

हिना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स उनके मदमस्त अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाओं के जरिए फैन्स एक्ट्रेस की हिम्मत बढ़ाते नजर आए. एक यूजर ने लिखा है- ‘आप इतने दर्द में भी मुस्कुरा रही हैं सैल्यूट.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘शेरखान वापस लौट आई है.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024

Seven Days To A Slimmer You!

Prepping for your wedding can be demanding and stressful; and falling back on stimulants such…

November 23, 2024
© Merisaheli