Entertainment

कीमोथेरेपी की वजह से मेरे पैर लड़खड़ाने लगे हैं, एक्सरसाइज करते हुए कई बार गिर चुकी हूं- हिना खान ने किया खुलासा (Hina Khan Reveals Her Leg Gets Numb Due To Chemotherapy Which Cause Fall During Exercise)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है. इलाज के दौरान की गई कीमोथेरेपी से हिना के पैर लड़खड़ाने लगे हैं.

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में मशहूर हुई हिना खान ने जून के महीने में अपने ब्रेस्ट कैंसर की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस खबर के फैलते ही उनके फैंस शॉक्ड हो गए. हालांकि एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट मुंबई के एक असपताल में शुरू हो गया है.

इलाज के दौरान हिना खान की कीमोथेरेपी की कई सिटिंग्स हो चुकी हैं. कीमोथेरेपी से हिना खान को बीमारी में राहत तो मिली है, लेकिन उसके साइड इफेक्ट भी हो रहे हैं.

कुछ देर पहले ही हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बारिश होने के बावजूद भी एक्सरसाइज करने जा रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा नोट भी शेयर की है.

इस नोट में हिना ने लिखा है – हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है. ये दोनों चीजें तब और जरूरी हो जाती है, जब कोई इंसान किसी बीमारी से पीड़ित हो. एक्सरसाइज करने से आप न सिर्फ फिजिकली स्ट्रॉन्ग बनते हैं, बल्कि मेंटली भी स्ट्रॉन्ग बनते हैं.

कीमोथेरेपी के कारण मुझे न्यूरोपेथिक पेन हो रहा है. जिसके कारण मेरे पैर नंब्स (सुन्न) पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से एक्सरसाइज करते समय पैर सुन्न और लड़खड़ाने लगते हैं. और मैं गिर जाती हूं.

लेकिन मैं दोबारा उठने में विश्वास रखती हूं. मैं हर उस समय उठती हूं, जब जब मुझे लगता है कि मैं उठ नहीं पाऊंगी. मैं तब और मेहनत करती हूं. क्योंकि अपनी ताकत और कर गुजरने की क्षमता के अलावा मुझे क्या मिला है.

एक्ट्रेस की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस जल्द ठीक होने को प्रार्थना कर रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli