टीवी एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है. इलाज के दौरान की गई कीमोथेरेपी से हिना के पैर लड़खड़ाने लगे हैं.
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में मशहूर हुई हिना खान ने जून के महीने में अपने ब्रेस्ट कैंसर की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस खबर के फैलते ही उनके फैंस शॉक्ड हो गए. हालांकि एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट मुंबई के एक असपताल में शुरू हो गया है.
इलाज के दौरान हिना खान की कीमोथेरेपी की कई सिटिंग्स हो चुकी हैं. कीमोथेरेपी से हिना खान को बीमारी में राहत तो मिली है, लेकिन उसके साइड इफेक्ट भी हो रहे हैं.
कुछ देर पहले ही हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बारिश होने के बावजूद भी एक्सरसाइज करने जा रही हैं. साथ में एक्ट्रेस ने लंबा चौड़ा नोट भी शेयर की है.
इस नोट में हिना ने लिखा है – हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए एक्सरसाइज और फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है. ये दोनों चीजें तब और जरूरी हो जाती है, जब कोई इंसान किसी बीमारी से पीड़ित हो. एक्सरसाइज करने से आप न सिर्फ फिजिकली स्ट्रॉन्ग बनते हैं, बल्कि मेंटली भी स्ट्रॉन्ग बनते हैं.
कीमोथेरेपी के कारण मुझे न्यूरोपेथिक पेन हो रहा है. जिसके कारण मेरे पैर नंब्स (सुन्न) पड़ जाते हैं, जिसकी वजह से एक्सरसाइज करते समय पैर सुन्न और लड़खड़ाने लगते हैं. और मैं गिर जाती हूं.
लेकिन मैं दोबारा उठने में विश्वास रखती हूं. मैं हर उस समय उठती हूं, जब जब मुझे लगता है कि मैं उठ नहीं पाऊंगी. मैं तब और मेहनत करती हूं. क्योंकि अपनी ताकत और कर गुजरने की क्षमता के अलावा मुझे क्या मिला है.
एक्ट्रेस की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस जल्द ठीक होने को प्रार्थना कर रहे हैं.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…