Categories: TVEntertainment

हिना खान ने पर्पल लहंगे में शेयर की खूबसूरत फोटोज़, फैन्स को आई ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की याद (Hina Khan shares Beautiful Photos in Purple Lehenga, Fans Remembers Madhuri Dixit of ‘Hum Aapke Hain Kaun’)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिना खान टीवी की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही उनका फैशन सेंस भी कमाल का है, तभी तो फैन्स उनकी हर अदा पर फिदा हो जाते हैं. चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न, हिना खान जो भी स्टाइल कैरी करती हैं, उसकी खूब चर्चा होती है. यहां तक कि लड़कियां और महिलाएं भी हिना के स्टाइल को आज़माना पसंद करती हैं. एक बार फिर टीवी की इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो पर्पल कलर के लहंगे में नज़र आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों ने फैन्स को फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की याद दिला दी है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें एक्ट्रेस ने पर्पल कलर का लहंगा और उसके मैचिग का ब्लाउज़ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने सेम कलर का दुपट्टा और खूबसूरत ज्वेलरी सेट पहना है. अपने इस लुक के साथ हिना से बालों को खुला रखा है. इन तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा है- ‘आज मूड इंडियन है.’ यह भी पढ़ें: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कर ली है सगाई? हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Is Hina Khan Engaged with Boyfriend Rocky Jaiswal? Pics of Actress With Diamond Ring Goes Viral)

इंडियन लुक में हिना बला की खूबसूरत लग रही हैं और फैन्स उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं. पर्पल कलर के लहंगा पहनकर ट्रेडिशनल अवतार में हिना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने अलग-अलग पोज़ दिए हैं. तस्वीरों में उनके खूबसूरत अंदाज़ को देखकर फैन्स उनकी तुलना ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित से कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैन्स लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

तस्वीरों के अलावा हिना के अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बॉलीवुड के एक पॉपुलर सॉन्ग पर लिपसिंग और एक्ट करती हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में हिना स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने ‘बांहों में चले आओ’ पर लिंपसिंग कर रही हैं. इसके साथ ही वो गाने पर अपनी खूबसूरत अदाओं से एक्ट करती नज़र आ रही हैं. आप भी देखें हिना का यह प्यारा वीडियो.

आपको बता दें कि बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को करीब 27 साल हो गए हैं. इस फिल्म में माधुरी और सलमान के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, रीमा लागू और बिंदू सहित कई फेमस सितारों ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Photo Credit: Instagram

फिल्म में माधुरी दीक्षित ने निशा का कैरेक्टर प्ले किया था, जबकि सलमान खान ने प्रेम की भूमिका निभाई थी. रेणुका शहाणे फिल्म में माधुरी की बड़ी बहन की भूमिका में थीं. यह राजश्री प्रोडक्शन की साल 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ का आधुनिक वर्ज़न है. यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले थे.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

ट्रेडिशन आउटफिट में तस्वीरों को पोस्ट करने से पहले हाल ही में हिना ने डायमंड रिंग के साथ अपनी कुछ फोटोज़ पोस्ट की थीं, जिसमें एक्ट्रेस की उंगली में हीरे की अंगूठी नज़र आ रही थी. हिना की इन तस्वीरों को देखकर तमाम फैन्स यह कयास लगाने लगे कि कहीं हिना ने चोरी-छुपे अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से सगाई तो नहीं कर ली? तस्वीरों में हिना व्हाइट और पिंक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में पोज़ देती नज़र आईं. इस दौरान उनके हाथों में गुलाब के फूल भी थे और उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी. यह भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

हिना के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना को घर-घर में शोहरत मिली. टीवी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद हिना ने बॉलीवुड की ‘हैक्ड’ फिल्म में भी काम किया. इसके अलावा हिना को ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के रूप में भी देखा जा चुका है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘विशलिस्ट’ रिलीज़ हुई है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025

लाडक्या मामाच्या लग्नासाठी मालती सज्ज, प्रियांका चोप्रासोबत लेकीनेही काढली मेहंदी (Priyanka Chopra’s princess Malti applies mehendi on her hands,for Mama Siddharth Wedding)

प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…

February 7, 2025

‘गाठ पे ध्‍यान’ अभियानातुन महिलांना स्‍तनाच्या कर्करोग तपासणीसाठी टाटा ट्रस्ट प्रेरित करणार (Tata Trusts to raise awareness about breast cancer among women By Gath Pe Dhyan )

भारतात दर चार मिनिटाला एका महिलेचे स्‍तनाचा कर्करोगासह निदान होत आहे, ज्‍यामुळे कर्करोगामध्‍ये घेतल्‍या जाणाऱ्या…

February 7, 2025

दोन घटस्फोट झाल्यानंतर आमिर खानच्या आयुष्यात नव्या महिलेची एन्ट्री; ५९ व्या वर्षी पुन्हा एकदा प्रेमात…  (What Is The Name Of Third Lady Love Of Aamir Khan After Two Divorce)

दोन घटस्फोट झाल्यानंतर आमिर खानच्या आयुष्यात नव्या महिलेची एन्ट्री झाली असल्याची मोठी माहिती समोर आली…

February 7, 2025
© Merisaheli