Categories: TVEntertainment

देखें तन्वी ठक्कर-आदित्य कपाड़िया की शादी और रिसेप्शन की शानदार तस्वीरें! (Stunning Photos of Tanvi Thakkar-Aditya Kapadia’s Wedding And Reception)

एक्टर तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने 16 फरवरी 2021 को कोर्ट मैरिज कर ली है. कपल अदालत के सामने शादी के बंधन में बंध गए. कोर्ट मैरिज करने के बाद कपल ने अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए मुंबई के सोबो होटल में एक छोटा-सा रिसेप्शन रखा. इस निज़ी समारोह में नवविवाहित कपल ने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के साथ शानदार तस्वीरें क्लिक की.

रिसेप्शन में तन्वी रेड ड्रेस पहने हुए नज़र आई. वहीँ आदित्य ब्लैक शेरवानी पहने हुए डैशिंग लग रहे थे.

तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया के रिसेप्शन में टीवी के अनेक सेलेब्स शमिल हुए. जिनमें सुरवीन चावला, जो तन्वी की भाभी हैं.

तन्वी और आदित्य ने स्मॉल स्केल पर शादी की, जिसमें बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया. वाहबिज दोराबजी इशिता दत्ता सहित अनेक सेलेब्स ने शिरकत की. टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के साथ कपल ने शानदार पोज़ दिया.

टीवी अदाकार इशिता दत्ता भी तनवी ठक्कर की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थीं रिसेप्शन में तनवी ठक्कर और इशिता दत्ता ने जमकर पोज दिए.

शादी और रिसेप्शन की इन तस्वीरों में तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उनकी जोड़ी स्वर्ग से बनकर आई हो.

तन्वी ने शादी और रिसेप्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तन्वी ने सोशल मीडिया पर ‘मिसेज कपाड़िया’ के रूप में अपनी फोटो साझा की है.

जैसे ही तन्वी ने  सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की, वैसे फैंस ने उन्हें शादी की मुबारकबाद  और बधाइयां देनी शुरू कर दी. कपल के रूप में फैंस को तनवी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया की जोड़ी बहुत पसंद आ रही है.

बता दें कि  तन्वी और आदित्य की मुलाकात कई साल पहले एक टीवी शो के सेट पर हुई थी. उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और अब सात साल से रिलेशनशिप में हैं.

आखिरी बार तन्वी को टीवी शो ‘बेपनाह प्यार’ में देखा गया. लेकिन तन्वी ने मिले जब हम तुम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, प्यार की ये एक कहानी, सास बिना ससुराल, पवित्र रिश्ता जैसे टीवी सीरियलों में काम किया है.

जब कि आदित्य ने सीरियल ‘तीन देवियां’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’  में काम किया है. अपनी शादी से पहले कपल दुबई के एक शॉर्ट ट्रिप पर गया था. लेकिन अब कपल का हनीमून पर जाने का कोई प्लान नहीं है. क्योंकि तन्वी और आदित्य, दोनों के अपने प्रोजेक्ट के कमिटमेंट्स हैं, जिसकी वजह से वे छुट्टियां  नहीं ले पाएंगे.

और भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं, तो ट्रोलर्स के निशाने पर क्यों आये अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर (Petrol Petrol @ 100: Why Akshay Kumar, Amitabh Bachchan, Anupam Kher Are Getting Trolled So Badly)

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli