Categories: FILMEntertainment

Pawri Ho Rahi Hai: दीपिका- शाहिद से लेकर, टीवी स्टार्स तक सब पर चढ़ा Pawri फीवर (From Deepika-Shahid Kapoor To TV Stars Everyone Is Obsessing Over The ‘Pawri Ho Rahi Hai’ Trend)

Pawri Ho Rahi Hai वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से इस किसी पर इसका खुमार छाया हुआ है. हर कोई इसे अपने-अपने अंदाज में मज़ेदार तरीक़े से रीक्रिएट कर रहा है. कॉमन लोग ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी ‘Pawri’ को लेकर दीवाने हो रहे हैं और फनी वीडियोज़ कर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणदीप हुड्डा, महिमा चौधरी के अलावा कई टीवी स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है.

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण ने भी ‘Pawri’ ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक मीम शेयर किया है दरअसल, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक खिलौने से बने घोड़े पर बैठी दिखाई दे रही हैं और फ़ोटो पर लिखा हुआ है, ‘ये हम हैं… ये हमारा घोड़ा है… और ये हमारी पावरी हो रही है’ दीपिका द्वारा शेयर किया गया ये मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


शाहिद कपूर


शाहिद ने ‘Pawri’ ट्रेंड फॉलो करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहिद एक शूटिंग सेट पर दिखाई दे रहे हैं. ये उनके अपकमिंग वेब सीरीज़ का सेट है. वीडियो में डायरेक्टर कहते हैं- ये मेरे स्टार्स हैं, ये हम हैं और यहां ‘Pawri’ हो रही है. इसके बाद शाहिद अक्षय कुमार का गाना ‘ ‘Pawri ऑल नाइट’ गाने लगते हैं.


रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने भी अपने ‘Pawri’ का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो कहते हैं, ”ये हम हैं, ये हमारे लोग हैं और शूट पे ये पार्टी हो रही है.” इस वीडियो के कैप्शन में रणदीप ने लिखा, ”शूट पर बच्चा #Pawri Ho Rahi Hai।”

महिमा चौधरी


एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ‘Pawri’ ट्रेंड में शामिल हो गई हैं और उन्होंने ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में बैठी हुई हैं, और ‘पावरी हो रही है’ वायरल गाना एन्जॉय करती दिख रही हैं.

शिवांगी जोशी


टीवी सेंसेशन शिवांगी जोशी और उनकी की टीम ने भी ‘Pawri’ ट्रेंड पर एक वीडियो पोस्ट किया है और ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवांगी कह रही हैं, “ये हम हैं, ये हमारा सेट है और यहां हमारी शूरिंग (शूटिंग) हो रही है.”


देवोलीना भट्टाचार्जी


देवोलीना जो हाल ही में बिग बॉस से एविक्ट हुई हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो कह रही हैं, ” ये मैं हूँ, ये मेरी एंजल है और हमारी pawri हो रही है.”


एजाज़ खान-पवित्रा पुनिया


लव बर्ड्स एजाज़ खान-पवित्रा पुनिया जो इन दिनों हॉट कपल्स बने हुए हसीन, ने भी अपना Pawri पोस्ट किया है. देखें उनका ये वायरल वीडियो:

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

‘गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी Pawri ट्रेंड का हिस्सा बने और उन्होंने भी मज़ेदार वीडियो शेयर किया.

मनीष रायसिंघन

‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघन ने भी संगीता चौहान के साथ
शेयर किया.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli