Pawri Ho Rahi Hai वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से इस किसी पर इसका खुमार छाया हुआ है. हर कोई इसे अपने-अपने अंदाज में मज़ेदार तरीक़े से रीक्रिएट कर रहा है. कॉमन लोग ही नहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी ‘Pawri’ को लेकर दीवाने हो रहे हैं और फनी वीडियोज़ कर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, रणदीप हुड्डा, महिमा चौधरी के अलावा कई टीवी स्टार्स ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर किया है.
दीपिका पादुकोण ने भी ‘Pawri’ ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक मीम शेयर किया है दरअसल, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक खिलौने से बने घोड़े पर बैठी दिखाई दे रही हैं और फ़ोटो पर लिखा हुआ है, ‘ये हम हैं… ये हमारा घोड़ा है… और ये हमारी पावरी हो रही है’ दीपिका द्वारा शेयर किया गया ये मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
शाहिद ने ‘Pawri’ ट्रेंड फॉलो करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहिद एक शूटिंग सेट पर दिखाई दे रहे हैं. ये उनके अपकमिंग वेब सीरीज़ का सेट है. वीडियो में डायरेक्टर कहते हैं- ये मेरे स्टार्स हैं, ये हम हैं और यहां ‘Pawri’ हो रही है. इसके बाद शाहिद अक्षय कुमार का गाना ‘ ‘Pawri ऑल नाइट’ गाने लगते हैं.
रणदीप हुड्डा ने भी अपने ‘Pawri’ का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वो कहते हैं, ”ये हम हैं, ये हमारे लोग हैं और शूट पे ये पार्टी हो रही है.” इस वीडियो के कैप्शन में रणदीप ने लिखा, ”शूट पर बच्चा #Pawri Ho Rahi Hai।”
एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ‘Pawri’ ट्रेंड में शामिल हो गई हैं और उन्होंने ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कार में बैठी हुई हैं, और ‘पावरी हो रही है’ वायरल गाना एन्जॉय करती दिख रही हैं.
टीवी सेंसेशन शिवांगी जोशी और उनकी की टीम ने भी ‘Pawri’ ट्रेंड पर एक वीडियो पोस्ट किया है और ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवांगी कह रही हैं, “ये हम हैं, ये हमारा सेट है और यहां हमारी शूरिंग (शूटिंग) हो रही है.”
देवोलीना जो हाल ही में बिग बॉस से एविक्ट हुई हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो कह रही हैं, ” ये मैं हूँ, ये मेरी एंजल है और हमारी pawri हो रही है.”
लव बर्ड्स एजाज़ खान-पवित्रा पुनिया जो इन दिनों हॉट कपल्स बने हुए हसीन, ने भी अपना Pawri पोस्ट किया है. देखें उनका ये वायरल वीडियो:
‘गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी Pawri ट्रेंड का हिस्सा बने और उन्होंने भी मज़ेदार वीडियो शेयर किया.
‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष रायसिंघन ने भी संगीता चौहान के साथ
शेयर किया.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…