Entertainment

ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान ने उन फैंस के लिए शेयर किया ग्रेटिट्यूड नोट, जो एक्ट्रेस के लिए दरगाह गए, जिन्होंने उनके लिए रोजा रखा (Hina Khan Shares Gratitude Note For Fans, They Went To Dargah, Kept Rozas For Me)

ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई रह रही हिना खान ने सोशल मीडिया अपने उन फैंस और चाहने वालों के प्रति दिल से आभार प्रकट किया है जो इस जर्नी में उनका साथ दें रहे हैं. वे फैंस जो एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना करने के लिए दरगाह गए और उनके लिए रोजा रखा. हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी उनके लिए ग्रेटिट्यूड नोट लिखा है.

अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए हार्ट टचिंग नोट लिखा. इस हार्ट फेल्ट नोट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने अपने इमोशंस उन फैंस के लिए शेयर किए हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस की रिकवरी के लिए प्रार्थना की.

एक्ट्रेस के कुछ फैंस ऐसे भी थे जो उनकी जल्द अच्छे होने के मन्नत मांगने के लिए दरगाह गए थे. उनके लिए रोजा और व्रत भी रखा.

एक्ट्रेस ने लिखा है – मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सब लोगों का इतना बेशुमार प्यार मिला है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात का कोई आइडिया भी नही था कि मैं अपने फैंस का इतना बेशुमार प्यार डिजर्व करती हूं. आप लोगों का इतना प्यार देख कर मेरा दिल भर आया है.

एंटरटेनमेंट, बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स, जर्नलिस्ट, टीचर्स, कॉर्पोरेट वर्ल्ड, डॉक्टर्स और होम मेकर्स तक, और भी बहुत लोगों का दिल से आभार, जिन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार और आशिर्वाद दिया है.

बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मैं जानती नहीं हूं और वे मुझे नही जानते है, उनका भी दिल से धन्यवाद. मेरे वाट्सअप और इंस्टाग्राम डीएम पर मैसेज की बाढ़ से आ गई है.

मैं कोशिश कर रही हूं कि अपने एक एक फैन के मैसेज का पर्सनली रिप्लाई करूं. मेरी इस जर्नी में मुझे जो आप लोगों का सपोर्ट मिला है वह इनक्रेडिबल है. मैं आप लोगों के दयालुता, प्यार और सपोर्ट को कैसे चुका सकती हूं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli