ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई रह रही हिना खान ने सोशल मीडिया अपने उन फैंस और चाहने वालों के प्रति दिल से आभार प्रकट किया है जो इस जर्नी में उनका साथ दें रहे हैं. वे फैंस जो एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना करने के लिए दरगाह गए और उनके लिए रोजा रखा. हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी उनके लिए ग्रेटिट्यूड नोट लिखा है.
अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए हार्ट टचिंग नोट लिखा. इस हार्ट फेल्ट नोट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने अपने इमोशंस उन फैंस के लिए शेयर किए हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस की रिकवरी के लिए प्रार्थना की.
एक्ट्रेस के कुछ फैंस ऐसे भी थे जो उनकी जल्द अच्छे होने के मन्नत मांगने के लिए दरगाह गए थे. उनके लिए रोजा और व्रत भी रखा.
एक्ट्रेस ने लिखा है – मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सब लोगों का इतना बेशुमार प्यार मिला है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस बात का कोई आइडिया भी नही था कि मैं अपने फैंस का इतना बेशुमार प्यार डिजर्व करती हूं. आप लोगों का इतना प्यार देख कर मेरा दिल भर आया है.
एंटरटेनमेंट, बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स स्टार्स, जर्नलिस्ट, टीचर्स, कॉर्पोरेट वर्ल्ड, डॉक्टर्स और होम मेकर्स तक, और भी बहुत लोगों का दिल से आभार, जिन्होंने मुझे ढेर सारा प्यार और आशिर्वाद दिया है.
बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मैं जानती नहीं हूं और वे मुझे नही जानते है, उनका भी दिल से धन्यवाद. मेरे वाट्सअप और इंस्टाग्राम डीएम पर मैसेज की बाढ़ से आ गई है.
मैं कोशिश कर रही हूं कि अपने एक एक फैन के मैसेज का पर्सनली रिप्लाई करूं. मेरी इस जर्नी में मुझे जो आप लोगों का सपोर्ट मिला है वह इनक्रेडिबल है. मैं आप लोगों के दयालुता, प्यार और सपोर्ट को कैसे चुका सकती हूं.
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और बच्चन परिवार (Bachchan Family) के बीच खटपट की…
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में रिलीज फिल्म स्त्री 2 (Film…