Categories: TVEntertainment

हिना खान ने मछली की तरह तैरते हुए शेयर की फोटोज़, अंडरवाटर तस्वीरें देख फैन्स ने कहा- जलपरी (Hina Khan Shares Her Underwater Photos, Fans Call Her Mermaid)

लगता है मालदीव वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है, तभी तो कई सेलेब्स वेकेशन मनाने के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं. खासकर टीवी की अक्षरा बहू यानी हिना खान को मालदीव से कुछ खास लगाव हो गया है, तभी तो वो दोबारा वेकेशन एन्जॉय करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव पहुंची हैं. वह मालदीव से लगातार अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. हिना खान ने अब मछली की तरह तैरते हुए अपनी फोटोज़ शेयर की हैं. एक्ट्रेस की अंडरवाटर तस्वीरों को देखकर फैन्स ने उन्हें जलपरी कहा है.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी अंडरवाटर फोटो शेयर करके अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया था और अब हिना खान ने अपनी लेटेस्ट अंडरवाटर फोटोज़ से फैन्स को चौंका दिया है. तस्वीरों में हिना खान मछली की तरह पानी के भीतर तैरती हुई नज़र आ रही हैं और बिल्कुल जलपरी की तरह अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘मौन संसार, मन को शांत करता है. कुरामाती आइलैंड में खुशी का गोता.’ यह भी पढ़ें: वाइट स्विमसूट में हिना खान ने फ्लॉन्ट की अपनी टोंड फिगर, मालदीव्स से शेयर कीं बोल्ड और हॉट तस्वीरें (Hina Khan Flaunts Her Toned Body In White Swimsuit, Actress Shares Bold And Hot Photos From Maldives)

जलपरी बनकर अंडरवाटर स्विमिंग करतीं हिना खान ने हाल ही में मालदीव से व्हाइट स्विमसूट में अपनी हॉट तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद हॉट खूबसूरत नज़र आईं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस वेकेशन के दौरान सनबाथ लेते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में वाइट स्विमसूट पहने हुए हिना खान मालदीव्स वेकेशन के दौरान अलग-अलग पोज़ देती हुए नज़र आ रही हैं.

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

आपको बता दें कि हिना खान पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मोनोकिनी से लेकर हॉट ड्रेस में नज़र आईं, लेकिन हिना की अंडरवाटर तस्वीरें देखकर फैन्स के होश उड़ गए हैं. फैन्स उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही फैन्स इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग फिर रोमांटिक वैकेशन पर निकलीं हिना खान, मालदीव से शेयर की खूबसूरत झलकियां (Hina Khan jets off again for a romantic vacation with boyfriend Rocky Jaiswal, share beautiful Views from Maldives)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

गौतलब है कि हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव वेकेशन पर पहुंची हैं. इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में यह कपल अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गया था और अब एक बार फिर हिना अपने प्यार के साथ रोमांटिक छुट्टियों के लिए मालदीव पहुंची हैं. अपने वेकेशन से एक्ट्रेस लगातार अपनी लेटेस्ट फोटोज़ और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ‘बिग बॉस 14’ में तूफानी सीनियर के तौर पर नज़र आई थीं और शो में उनके गेम को काफी पसंद किया गया था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli