- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
वाइट स्विमसूट में हिना खान ने फ्...
Home » वाइट स्विमसूट में हिना खान ...
वाइट स्विमसूट में हिना खान ने फ्लॉन्ट की अपनी टोंड फिगर, मालदीव्स से शेयर कीं बोल्ड और हॉट तस्वीरें (Hina Khan Flaunts Her Toned Body In White Swimsuit, Actress Shares Bold And Hot Photos From Maldives)

पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ 2 दिन पहले ही मालदीव्स रवाना हो चुकी हैं. एक्ट्रेस मालदीव्स से अपने मिनी वेकेशन की झलक तौर पर लगातार अपनी सिज़लिंग फोटोज अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है. उनकी ये तस्वीरें फैंस और फॉलोवर्स को बेहद पसंद आ रही है.
अपने वेकेशन के दौरान हिना खान ने सनबाथ लेते हुए दिखाई दे रही है और उसकी कुछ हॉट और खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ शेयर की हैं, ताकि वे भी बैग पैक करके बीच पर वेकेशन मनाने के लिए जा सके.
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने मालदीव्स की लेटेस्ट पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के देखने के बाद उनके चाहने वाले हैरान रह गए हैं.
सोशल मीडिया पर साझा की गई वाइट स्विमसूट पहने हुए एक्ट्रेस इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत और हॉट लग रही है.
एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले छोड़े हैं और मिनिमल मेकअप में नज़र आ रही है.
इन तस्वीरों में वाइट स्विमसूट पहने हुए हिना खान मालदीव्स के एक पूल के अंदर अलग-अलग पोज़ देते हुए देखी जा सकती हैं.
ये खूबसूरत तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.
हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ इन खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां मनाने के लिए निकली हैं.
इस समय वे कुरमथी आइलैंड पर हैं.
तस्वीरों को साझा करते हुए हिना खान ने साथ में कैप्शन लिखा, “ओसियन ब्रीज @कुरमथीआइलैंड लविंग इट”
जैसे ही हिना ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. कई फैंस ने उनकी प्रशंसा में खूब कमेंट किए. एक फैन ने कमेंट किया, “हॉटनेस ओवरलोडेड”
जबकि एक अन्य फैन ने लिखा है, “लव यू” उनका कमेंट सेक्शन तो हार्ट और फायर वाले इमोजी से पूरी तरह भर गया है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हिना खान खूबसूरत आइलैंड पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ छुट्टियां बिताने के लिए गई हो. इससे पहले भी कपल पिछले साल दिसंबर में अपनी फैमिली के साथ मालदीव्स वेकेशन पर गया था.