Categories: TVEntertainment

हिना खान ने फैन्स को दी रमजान की मुबारकबाद, पीले रंग के सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत (Hina Khan Wishes Ramadan Mubarak on First Sehri, She Looks Beautiful in Yellow Suit)

आज से इस्लाम धर्म के पाक महीने रमजान की शुरुआत हो गई है और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज पहला रोजा रखा है. इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक रमजान का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. माह-ए-रमजान की शुरुआत होते ही बॉलीवुड और टेलीविज़न के सेलेब्स ने अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के ज़रिए ‘रमजान मुबारक’ कहा है. टीवी की खूबसूरत अदाकारा हिना खान ने भी अपने फैन्स को रमजान की मुबारकबाद दी है. पहली सहरी के खास मौके पर एक्ट्रेस पीले सूट रंग के ट्रेडिशनल सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पीले रंग के सूट में अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज़ शेयर की है और अपने चाहने वालों को रमजान मुबारक कहा है. रमजान महीने की पहली सहरी पर हिना पीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आईं. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के बीच रमजान का पावन महीना आया है. ऐसे में लोग कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तस्वीरों में हिना खान पीले रंग के सूट के साथ सिर पर दुपट्टा कैरी किए हुए नज़र आईं. ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ हिना ने शानदार ज्वैलरी भी कैरी की है. रमजान की पहली सहरी पर हिना अपने हाथ में खजूर की थाली लिए हुए नज़र आ रही हैं. हिना ने चांद के इमोजी के साथ तस्वीरों को पोस्ट किया है और कैप्शन लिखा है- ‘रमजान मुबारक.’

रमजान का महीना 14 अप्रैल से शुरु हुआ है, जिसका समापन 12 मई 2021 की शाम को होगा. रमजान के इस पाक महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं. सुबह सूर्योदय से पहले सहरी खाकर मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और शाम को सूर्यास्त के बाद इफ्तार करके अपना रोजा खोलते हैं. सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजेदार कुछ खाते-पीते नहीं हैं यानी दिन में खाना खाने या पानी पीने से परहेज़ किया जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में हिना खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया, जिसे लेकर उनके फैन्स भी काफी एक्साइटेंड हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसका नाम ‘बेदर्द’ है. पोस्टर में हिना खान स्टेबिन बेन के साथ हैवी ज्वेलरी और शादी के जोड़े में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में यह ऐलान किया कि यह म्यूज़िक वीडियो 16 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहा है. ‘बेदर्द’ को स्टेबिन बेन ने गाया है और गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं. इस सॉन्ग को पॉकेट एफएम इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

इससे पहले भी हिना खान रांझणा के को-स्टार प्रियांक शर्मा और धीरज धूपर के साथ म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली हिना खान साल 2020 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी रियालिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. दोनों शो में वो पहली रनर अप रहीं. इसके अलावा ज़ी5 के वेब सीरीज़ ‘अनलॉक’ और एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ ‘डैमेज्ड 2’ में नज़र आ चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बिना मतलब मल्टीविटामिन खाना हो सकता है नुक़सानदेह (Side Effect Of Multi vitamins)

टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…

September 17, 2023

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023

सलमान खानने भाचीसाठी शेअर केली खास पोस्ट, म्हणाला मामाचं कधीच ऐकू नकोस…(Salman Khan share special post for niece, says never listen to uncle…)

सलमान खान हिंदी चित्रपटसृष्टीतील सर्वात आवडत्या अभिनेत्यांपैकी एक आहे. त्याने 'भारत', 'सुलतान', 'एक था टायगर',…

September 17, 2023
© Merisaheli