Categories: TVEntertainment

हिना खान ने दुल्हन के लिबास में कराया फोटोशूट, पिंक ब्राइडल लहंगे में एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल (Hina Khan’s Photoshoot in Bridal Look, Actress Video in Pink Bridal Lehenga Goes Viral)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ की अक्षरा बहू और ‘बिग बॉस’ फेम हिना खान को भला कौन नहीं जानता है. हिना खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हिना सिर्फ टीवी का ही जान-माना नाम नहीं है, बल्कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में भी देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना खान अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में हिना खान ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें वो दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

दरअसल, हिना खान अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं और उनकी तमाम तस्वीरों में इसकी झलक भी दिखाई देती है. हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक्ट्रेस गुलाबी रंग के ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बार उन्होंने पूरे ट्रेडिशनल अप्रोच को एक पायदान ऊपर किया है और दुल्हन के लिबास में उनकी सुंदरता देखते ही बन रही है. यह भी पढ़ें: हिना खान ने पर्पल लहंगे में शेयर की खूबसूरत फोटोज़, फैन्स को आई ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की याद (Hina Khan shares Beautiful Photos in Purple Lehenga, Fans Remembers Madhuri Dixit of ‘Hum Aapke Hain Kaun’)

Photo Credit: Instagram
Photo Credit: Instagram

हिना खान ने जो इंस्टाग्राम रील पोस्ट की है, उसमें वो ब्राइडल लुक में ‘ओ मेरी लैला’ गाने पर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. गुलाबी रंग के आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने मोती चोकर, कुंदन का मांगटीका और हाथों में चूड़ियां पहनी हुई है. उन्होंने दुपट्टे को अपने सिर पर कैरी किया है. हिना ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- ‘फील करो रील करो, लव फॉर स्लोमोस.’

ब्राइडल लुक वाले वीडियो से पहले हिना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें एक्ट्रेस पर्पल और पिंक कलर के आउटफिट में नज़र आईं. इन तस्वीरों में हिना खाली सड़क के बीच बैठकर कैमरे के लिए पोज़ देती दिखाई दीं. पर्पल और पिंक आउटफिट के साथ हिना ने एक व्हाइट कैप, स्नीकर्स और पिंक रिम्ड सनग्लास कैरी किया. अपनी तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन लिखा- पर्पल पैशन. उनकी इन तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया और कमेंट्स के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

इससे पहले हिना ने अपनी कुछ चुनिंदा और खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स के साथ साझा किया था, जिसमें वो ब्लू और व्हाइट कलर के वर्कआउट ड्रेस में नज़र आईं. हिना ने इस वर्कआउट ड्रेस के साथ चप्पल पहन रखी है और उनके हाथ में एक प्यारा सा कैरी बैग भी नज़र आया. उनकी इन फोटोज़ पर फैन्स ने लाइक्स और कमेंट्स के ज़रिए अपना प्यार बरसाया है. यह भी पढ़ें: हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग कर ली है सगाई? हीरे की अंगूठी के साथ एक्ट्रेस की फोटोज़ हुईं वायरल (Is Hina Khan Engaged with Boyfriend Rocky Jaiswal? Pics of Actress With Diamond Ring Goes Viral)

हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस सीरियल में अक्षरा बहू का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उन्हें ‘कसौटी ज़िंदगी की के सीज़न 2’ में कोमोलिका के किरदार में भी देखा जा चुका है. उन्होंने टीवी रियालिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ में भाग लिया था. इन दोनों शोज़ में वह पहली रनर अप के रूप में उभरीं. टीवी शोज़ के अलावा हिना ने साल 2020 में फिल्म ‘हैक्ड’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्होंने ज़ी 5 शो के ‘अनलॉक’ में भी काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

इन ग़लत आदतों के कारण कमज़ोर हो जाता है हमारा दिमाग़ (Our Brain Becomes Weak Due To These Bad Habits)

ज़िंदगी में कामयाब होने, व्यावहारिक बनने, आगे बढ़ने में हमारा दिमाग़ ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता…

June 4, 2023

अविका गौर ही नहीं, टीवी पर नाम कमाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने भी बड़े पर्दे पर आज़माई अपनी किस्मत (Not only Avika Gor, After Getting Fame on TV, These Actresses Also Tried Their Luck in Bollywood)

टीवी की दुनिया की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस सीरियल्स में आदर्श बहू का किरदार निभाकर घर-घर…

June 4, 2023

गर्मियों में बच्‍चों के लिए हेल्दी स्‍नैक्‍स: ट्राई करें ये 6 मज़ेदार और पौष्टिक विकल्प (Healthy Summer Snacks For Kids: Try These 6 Fun And Nutritious Options)

स्‍कूलों में पढ़ाई का मौजूदा सेशन खत्‍म हो गया है और बच्‍चों की छुट्टियां शुरू…

June 4, 2023

कहां हैं आजकल ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल, जानें किस मजबूरी के चलते हुईं इंडस्ट्री से दूर (Where is Sneha Ullal Who Looks Like Aishwarya Rai These Days? Know Why She Left Glamour Industry)

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल…

June 4, 2023
© Merisaheli