Categories: FILMEntertainment

तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप के घर इनकम टैक्स का छापा, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला (Income Tax department raids Taapsee Pannu, Anurag Kashyap over allegations of tax evasion)

बॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है. फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है. खबरों के अनुसार टैक्स चोरी के केस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से यह छापेमारी की जा रही है.


रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अनुराग कश्यप के ऑफिस और तापसी पन्नू के घर के अलावा भी कई ठिकानों पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की यह रेड ‘फैंटम फिल्म’ से संबंधित है. आयकर की टीमों ने अनुराग कश्यप की कंपनी फैंटम के 4 ठिकानों पर रेड डाली है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि ये रेड टैक्स चोरी से जुड़ी एक जांच का हिस्सा है, जिसके तहत अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू समेत कई लोगों के मुंबई और पुणे स्थित 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड डाली है. इसमें विकास बहल समेत फैंटम फिल्म्स के अन्य प्रमोटर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा मधु मंटेना के यहां भी छापेमारी की गई है. बता दें कि मधु मंटेना को हिंदी, तेलुगु और बंगला सहित कई भाषाओं में फिल्मों के निर्माण और वितरण के लिए जाना जाता है. 2008 में, मंटेना ने आमिर खान की फ़िल्म गजनी को को-प्रोड्यूस किया था, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.


फैंटम फिल्म्स की स्थापना अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल ने मिलकर की थी. लेकिन साल 2018 में फैंटम के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद यह कंपनी बंद हो गई थी.



Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli