प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भले ही कितने भी बिजी क्यों ना हों वो अपने और परिवार के लिए वक़्त ज़रूर निकालते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. ये दोनों ही लंबे अरसे से लंदन में रह रहे हैं, इसलिए दोनों ने ही ख़ासतौर से समय निकालकर परिवार संग होली खेली. प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं और प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर ही होली की लेटेस्ट तस्वीरें डाली हैं.
इन तस्वीरों में देखा का सकता है कि प्रियंका, निक और प्रियंका के सास-ससुर भी काफ़ी मस्ती के मूड में हैं और सभी ने सफ़ेद कपड़े पहने हैं जिन पर होली का रंग चढ़ा हुआ है. प्रियंका के हाथ में तो पिचकारी भी है और पउन्होंने कैप्शन में लिखा भी है कि होली, रंगों का ये त्योहार मेरा फ़ेवरेट है. आशा है कि हम सभी अपने प्रियजनों संग इसे मना सकते हैं लेकिन अपने घरों में ही… दरअसल कोरोना को देखते हुए प्रियंका सबको सेफ होली खेलने की सलाह दे रही हैं.
निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर होली की ये तस्वीरें शेयर की हैं और अपने परिवार की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं. फैंस भी इनकी पोस्ट पर प्यार के रंग बरसा रहे हैं. निक ने लिखा है मेरे परिवार की ओर से आप सभी के परिवार को होली की शुभकामनाएं!
बात प्रियंका की करें तो हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वो अगले साल बॉलीवुड मूवी करेंगे. फ़िलहाल वो अपने इंटरनेशनल टायअप्स को लेकर व्यस्त हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…