Categories: FILMEntertainment

प्रियंका चोपड़ा संग होली के रंग में रंगे निक जोनस और प्रियंका के सास-ससुर भी, लंदन में जमकर खेली सबने होली! (Holi 2021: Priyanka Chopra Celebrates Holi With Nick Jonas & His Parents, Shares Family Picture)

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भले ही कितने भी बिजी क्यों ना हों वो अपने और परिवार के लिए वक़्त ज़रूर निकालते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. ये दोनों ही लंबे अरसे से लंदन में रह रहे हैं, इसलिए दोनों ने ही ख़ासतौर से समय निकालकर परिवार संग होली खेली. प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं और प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर ही होली की लेटेस्ट तस्वीरें डाली हैं.

इन तस्वीरों में देखा का सकता है कि प्रियंका, निक और प्रियंका के सास-ससुर भी काफ़ी मस्ती के मूड में हैं और सभी ने सफ़ेद कपड़े पहने हैं जिन पर होली का रंग चढ़ा हुआ है. प्रियंका के हाथ में तो पिचकारी भी है और पउन्होंने कैप्शन में लिखा भी है कि होली, रंगों का ये त्योहार मेरा फ़ेवरेट है. आशा है कि हम सभी अपने प्रियजनों संग इसे मना सकते हैं लेकिन अपने घरों में ही… दरअसल कोरोना को देखते हुए प्रियंका सबको सेफ होली खेलने की सलाह दे रही हैं.

निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर होली की ये तस्वीरें शेयर की हैं और अपने परिवार की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं. फैंस भी इनकी पोस्ट पर प्यार के रंग बरसा रहे हैं. निक ने लिखा है मेरे परिवार की ओर से आप सभी के परिवार को होली की शुभकामनाएं!

बात प्रियंका की करें तो हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वो अगले साल बॉलीवुड मूवी करेंगे. फ़िलहाल वो अपने इंटरनेशनल टायअप्स को लेकर व्यस्त हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर तक, बॉलीवुड के इन 8 स्टार्स को बिल्कुल पसन्द नहीं है होली खेलना, जानें क्या है वजह?(From Kareena Kapoor To Ranveer Singh And Ranbir Kapoor, These 8 Bollywood Stars Don’t Celebrate Holi, Know Why)

Geeta Sharma

Recent Posts

नेत्रविकारांची भयावह वाढ : त्यावर मात कशी कराल? (Excessive Use Of Digital Screens Are Leading To Increase In Eye Disorders : How To Get Rid Of It)

“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…

February 17, 2025

शोएब इब्राहिमने दीपिका कक्करच्या आईसाठी विकत घेतला कोट्यवधींचा फ्लॅट, सासूबाईंनी केलं भरभरुन कौतुक (Shoeb Ibrahim Buys An Apartment For Mom In Law, Dipika Kakar’s Mother Breaks Down In Tears)

शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…

February 17, 2025

सान्या मल्होत्रा अभिनीत ‘मिसेस’ हा चित्रपट सध्या गुगलवर सर्वाधिक सर्च होतोय (Sanya Malhotra-starrer Mrs shatters records with biggest ever opening on ZEE5, becomes most searched film on Google !!)

झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…

February 17, 2025
© Merisaheli