Interior

होम डेकोर: 30 गेस्ट रूम डेकोर आयडियाज़ (Home Decor: 30 Guest Room Décor Ideas)

घर आए मेहमानों से मात्र ये कह देना कि इसे अपना ही घर समझिए काफ़ी नहीं है. उन्हें यह अपनापन महसूस कराने के लिए ज़रूरी है कि जिस रूम में वे रहने वाले हैं, वहां उनकी ज़रूरत की सारी चीज़ें मौजूद हों. गेस्ट रूम को बेस्ट रूम बनाने के लिए ज़रूरी है गेस्ट रूम डेकोर में कुछ खास बातों का ख़्याल रखना.

पर्सनल टच

* घर पर मेहमान आने से पहले गेस्ट रूम को अच्छी तरह व्यवस्थित कर लें, ताकि मेहमानों को कोई तकलीफ़ न हो.

* गेस्ट रूम में बहुत ज़्यादा फर्नीचर न रखें, वरना मेहमानों को असुविधा हो सकती है. रूम में स़िर्फ उनकी ज़रूरत का सामान रखें.

* बेड के पास एक साइड टेबल ज़रूर रखें, ताकि उस पर मेहमान की ज़रूरत की चीज़ें जैसे- पानी का जग, ग्लास, टॉर्च, पढ़ने के लिए किताबें आदि रखी जा सकें.

* गेस्ट रूम का बेड आरामदायक होना चाहिए, ताकि मेहमानों को पूरा आराम मिल सके.

* अगर रूम छोटा है, तो सोफा कम बेड भी अच्छा ऑप्शन है.

* गेस्ट रूम में 1-2 कुर्सियों के साथ सेंटर टेबल भी रखें, ताकि मेहमान अगर चाहें, तो आराम से बैठकर अख़बार पढ़ सकें या चाय पी सकें. 

* मेहमान का सामान रखने के लिए उस कमरे की आलमारी खाली कर लें. साथ ही क़ीमती सामान रखने के लिए उन्हें लॉकर की सुविधा भी दें, ताकि वे अपने सामान को लेकर निश्‍चिंत रह सकें.

* अगर कमरे में ड्रेसिंग टेबल है, तो मेहमानों की सुविधा के लिए उस पर सभी आवश्यक सामान जैसे- क्रीम, पाउडर, कंघी, तेल आदि रखें. ड्रेसिंग टेबल न होने पर आप कमरे की दीवार पर स्टाइलिश मिरर भी लगवा सकती हैं.

* गेस्ट रूम में मेहमान का सूटकेस, बैग वगैरह रखने के लिए लगेज रैक रखें.

* मेहमान अगर बुज़ुर्ग हैं, तो कमरे में एक आराम कुर्सी भी रख सकती हैं.

* गेस्ट के फुटवेयर रखने का भी उचित प्रबंध करें.

छोटी-छोटी बातें

कई बार मेहमान पैकिंग करते समय टूथपेस्ट, टूथ ब्रश जैसी रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ें रखना भूल जाते हैं. अतः अच्छी होस्ट होने के नाते उनकी ज़रूरतों का ख़्याल रखना आपका फ़ज़र्र् बनता है. इसके लिए आपकी तरफ़ से निम्न तैयारी होनी ज़रूरी हैः

* मेहमानों के बाथरूम में टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन, शैम्पू, हैंडवॉश, टिशू पेपर रोल, टॉवेल, नैपकीन, स्लीपर आदि पहले से ही रख दें.

* मेहमान के आने से पहले बाथरूम के नल, शावर आदि की फिटिंग चेक करवा लें.

* बाथरूम हमेशा महकता रहे, इसलिए रूम फ्रेशनर ज़रूर लगाएं.

* बाथरूम के अंदर ढक्कन वाला डस्टबिन रखें.

* इनर वेयर सुखाने के लिए बाथरूम में ही अलग व्यवस्था करें.

* बाथरूम साफ़-सुथरा और हाइजीनिक बना रहे, इसलिए दिन में कम से कम दो बार उसकी सफ़ाई करवाएं.

* वॉशरूम के बाहर डोरमैट भी बिछाएं.

डेकोरेटिव आइडियाज़

* गेस्ट रूम की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए मिरर, पेंटिंग, ताज़े या आर्टिफिशियल फूल आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.

* यदि मेहमान के साथ आपकी कोई फोटो है, तो उसे भी गेस्ट रूम में सजा सकती हैं. आपके साथ अपनी फोटो देखकर उन्हें अच्छा लगेगा.

* ख़ूबसूरत लाइट्स व ख़ुशबूदार कैंडल्स सजाकर आप गेस्ट रूम को स्पेशल बना सकती हैं.

* पर्दे, कुशन, बेडशीट आदि कॉटन के चुनें. फ्लोरल प्रिंट को प्राथमिकता दें. हल्के रंग के फ्लोरल प्रिंट्स अच्छे लगते हैं.

स्मार्ट आयडियाज़

लाख कहने के बावजूद मेहमान घर की चीज़ों को हाथ लगाने से हिचकिचाते हैं या भूख लगने पर भी किचन का रुख़ नहीं करते. ऐसी स्थिति में गेस्ट रूम में ही उनकी ज़रूरत का सारा सामान रख दें. इसके लिए-

* गेस्ट रूम में एक छोटा फ्रिज रखकर उसमें खाने के लिए स्नैक्स, फल, चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट्स, जूस आदि रख दें, ताकि मेहमानों को खाने-पीने में किसी तरह का संकोच न हो. 

* अगर आपके घर में दो टीवी हैं, तो एक गेस्ट रूम में लगाएं, ताकि गेस्ट अपनी पसंद के चैनल्स देखकर अपना मनोरंजन कर सकें.  

* घर की डुप्लीकेट चाबी मेहमानों को दें, ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि आप उन पर विश्‍वास नहीं करतीं. साथ ही आपके घर पर न होने पर वे बेझिझक कहीं भी आ-जा सकते हैं.   

* अगर मेहमान आपके शहर में पहली बार आए हैं और अकेले घूमने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें लोकल टूरिस्ट मैप ज़रूर दें, उसे देखकर वे अपनी रुचि के अनुसार घूम-फिर सकेंगे. साथ ही उन्हें अपने घर का पता भी लिखकर दें. 

सेफ्टी रूल्स

* कमरे के इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट्स, एसी, पंखे, कूलर आदि ठीक से चल रहे हैं या नहीं, ये मेहमानों के आने से पहले ही चेक कर लें.

* गेस्ट रूम कभी-कभी इस्तेमाल होता है, इसलिए मेहमानों के आने से पहले उसमें पेस्ट कंट्रोल ज़रूर करवाएं.

* गेस्ट रूम में मॉस्किटो रिपेलेंट या फिर मच्छरदानी की व्यवस्था ज़रूर करें.

* फर्स्ट एड बॉक्स भी ज़रूर रखें.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli