बॉलीवुड (Bollywood) में हॉट बेब्स (Hot Babes) की कमी नहीं, जिसे देखो हर लुक में ग़ज़ब ढाती हैं. इनमें से कुछ तो अपने फिगर और फिटनेस को लेकर इतनी पॉप्युलर हैं कि लोग उनके हॉट अंदाज़ के दीवाने हो जाते हैं. यहां हम उन्हीं बिकनी फिट एक्ट्रेसेस की हॉट पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने अपने लुक्स से सबको बोल्ड कर दिया है.
स्टाइलिश दीपिका पादुकोण: दीपिका जितना अपने टैलेंट के लिए जानी जाती हैं, उतना ही फेमस है उनका स्टाइल और हॉट लुक.
ब्यूटीफुल अनुष्का शर्मा: अनुष्का ने हॉलीडे मूड में स्वीट पिक शेयर की, लेकिन लोगों को यह इतनी पसंद आई कि इसने इंटरनेट पर आग लगा दी.
हॉट प्रियंका चोपड़ा: प्रियंका भी यहां हॉलीडे मूड में ही हैं और उन्होंने इस हॉट पिक पर बहुत ही रोमांटिक मैसेज भी डाला है, जिसमें वो कहती हैं कि छुट्टियां को बेहतरीन इस्तेमाल, हब्बी (पति) पिक्चर्स ले रहे हैं. बहुत-से लोग प्रियंका को लकी मानते हैं कि रॉक स्टार निक उनके पति हैं और वो प्रियंका को बेहद प्यार भी करते हैं.
क्यूट आलिया भट्ट: अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतनेवाली आलिया का बोल्ड अंदाज़ भी बेहद हॉट है.
ग्लैमरस कैटरीना कैफ: कैट के फैंस शुरू से ही उन्हें बेहद प्यार करते हैं, क्योंकि उनके चेहरे में एक अलग-सी इनोसेंसी भी है और उनके अंदाज़ में सेक्सी अदाएं भी, जो उनके ग्लैमर को बना देती हैं पिक्चर परफेक्ट
सेक्सी जैक्लिन: जैक्लिन ने पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है, जो अब नज़र भी आ रही है उनकी हॉटनेस के चलते.
स्पाइसी मलाइका: सिज़लिंग ब्यूटी मलाइका अरोड़ा का हॉटनेस लेवल एक अलग ही मुकाम पर है. उनकी हर पिक्चर पर फैंस की नज़र होती है, क्योंकि वो हॉटनेस को बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं. उनकी बिकनी पिक्चर्स एक से बढ़कर एक हैं और हर फोटो इंटरनेट पर आग लगाती है.
स्टाइलिश सुष्मिता सेन: क्लासी, एलीगेंट और इंटेलिजेंट होने के साथ-साथ सुष्मिता बेहद ग्लैमरस भी हैं. वो ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं और उनका हर स्टाइल फैंस को पसंद आता है.
बोल्ड सनी लियोने: सनी ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से अपनी ख़ास जगह बनाई है और यही कारण है कि वो लोगों के दिलों पर आज राज करती हैं. न स़िर्फ अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए वो जानी जाती हैं, बल्कि उनके टैलेंट का दम भी इंडस्ट्री ने देखा है.
फिट दिशा पटानी: दिशा अपनी फिट बॉडी के लिए हमेशा से ही सबकी फेवरेट रही हैं और यही वजह है कि एक फेमस लॉन्जरी ब्रांड ने उनको अपना ब्रांड एम्बैसेडर बनाया हुआ है.
सिज़लिंग मौनी रॉय: हॉटनेस की बात हो और मौनी का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. आजकल उनकी हॉट इमेज के चर्चे सब जगह हो रहे हैं और उनके ग्लैमर का दीवाना पूरा इंडिया है.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…