बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में रोज नई चीज़ें देखने को मिलती हैं. कल तक जो दोस्त थे, वे कब दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन देखते ही देखते कब हितैषी बन जाते जाते हैं, पता नहीं चलता. ऐसा ही एक और ट्विस्ट देखने को मिला. जब एक -दूसरे के जानी दुश्मन रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) शो में एक साथ नज़र आए, बल्कि एक-दूसरे से रोमांस भी करते दिखे.
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. पहली बार जब हमें यह बात सुनने को मिली थी, हमें भी अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ था पर बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में रश्मि व सिद्धार्थ की बॉन्डिंग और केमेस्ट्री देखकर हम भी आश्चर्यचकित रह गए. वास्तव में बिग बॉस ने एक टास्क दिया है. जिसमें घरवालों को रश्मि देसाई व सिद्धार्थ शुक्ला के शो दिल से दिल तक का क्लिप दिखाया जाता है. फिर रश्मि और सिद्धार्थ को सीन को रीक्रिएट करने के कहा गया और फिर कोई इसे शूट करता. सिद्धार्थ और रश्मि ने जिस तरह सीन किया, उसे देखकर विश्वास ही नहीं हुआ कि दोनों एक-दूसरे को इतना नापंसद करते हैं. दोनों की जबर्दस्त केमेस्ट्री देखने को मिली.
सिर्फ एक सीन के लिए ही नहीं. ऐसा लग रहा है कि वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए है, क्योंकि नॉमिनेशन टास्क के दौरान वे हाई-फाई एक्सचेंज करते दिखे. नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को उसके स्केयर क्रो को चाकू मराना था, जिसे वे नॉमिनेट करना चाहते थे. शेफाली से पारस छाबरा को नॉमिनेट किया, हिमांशी खुराना ने हिन्दु्स्तानी भाऊ को और आसिम रियाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को नॉमिनेट किया.
ये भी पढ़ेंः हॉट बेब्स: बॉलीवुड के टॉप बिकनी फिट हसीनाएं… (Hot Bikini Babes Of Bollywood)
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…