खेल के मैदान पर कमाल दिखानेवाले इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां भी अपनी ख़ूबसूरती और ग्लैमर के नाते मीडिया में छाई रहती हैं. ऐसा कोई मौक़ा…
खेल के मैदान पर कमाल दिखानेवाले इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां भी अपनी ख़ूबसूरती और ग्लैमर के नाते मीडिया में छाई रहती हैं. ऐसा कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं वो, जब उन्हें कैमरा नोटिस न करे. तो चलिए आप भी एक नज़र डालिए उन हॉट और ग्लैमरस वाइफ पर और बताइए कि कौन है सबसे ज़्यादा ग्लैमरस.
यह भी पढ़ें: Inside Pictures! सैफ हुए 47 के, पार्टी में सारा को देखते रह जाएंगे आप
ये हैं गीता बसरा. क्रिकेटर हरभजन सिंह की वाइफ. जिस तरह से भज्जी अपनी बॉल से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देते थे, ठीक उसी तरह उनकी पत्नी गीता भी अपनी हॉट और ग्लैमरस अदा से लोगों के होश उड़ा देती हैं. हाल ही में गीता बसरा मां बनी हैं, लेकिन इससे उनकी ख़ूबसूरती पर कोई फर्क़ नहीं पड़ा है.
क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेज़ल कीच बेहद प्रिटी और ग्लैमरस हैं. कीच ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस हैं. उनकी ख़ूबसूरती ने ही युवराज को दीवाना बना दिया था. आप भी देखिए हेज़ल की ये अदा.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें
सिंपल बॉय दिनेश कार्तिक की ग्लैमरस वाइफ दीपिका पर भी एक नज़र तो डालिए. दीपिका किसी बॉलीवुड की अदाकारा से कम नहीं लगतीं. दीपिका की स्माइल बहुत ही प्यारी है. हम आपको बता दें कि दीपिका स्न्वैश प्लेयर हैं. ख़ूबसूरती के साथ-साथ उनमें ग़ज़ब का टैलेंड भी है.
स्टूअर्ट बिन्नी की वाइफ मयंती की ख़ूबसूरती और हॉटनेस की चर्चा मीडिया में होती ही रहती है. हम आपको बता दें कि मयंती टीवी पर स्पोर्ट्स की एंकरिंग करती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और बोलने का तरीक़ा लोगों को खेल के साथ भी बांधे रखता है.
बेबाकी के लिए मशहूर गौतम गंभीर की वाइफ अपनी ग्लैमरस पर्सनैलिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं. जिस तरह से उनके पति गौतम मीडिया में बोल्ड कॉमेंट्स देते रहते हैं, ठीक उसी तरह उनकी पत्नी नताशा अपनी बोल्डनेस की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं. आप भी देखें नताशा की ये फोटोज़.
अब आख़िर में हम आपको बताते हैं उनकी पत्नी के बारे में, जो हमेशा ही क्रिकेट के मैदान पर अपने स्वीटहार्ट का उत्साह बढ़ाती हुई नज़र आती हैं. आंखों में लाइनर और डार्क लिपस्टिक लगाए स्टैंड में बैठी चुलबुली साक्षी पर अनायास ही लोगों का ध्यान चला जाता है. धोनी की वाइफ साक्षी का ग्लैमरस अंदाज़ हर मैच में दर्शकों को देखने को मिलता है. हम आपको बता दें कि साक्षी सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐक्टिव रहती हैं और अपनी आकर्षक फोटोज़ डालती रहती हैं. साक्षी एक बच्चे की मां हैं, लेकिन लगती नहीं. आप भी देखें साक्षी सिंह की ये फोटोज़.
श्वेता सिंह
यह भी पढ़ें: Picture! कंगना रनौत के घर की तस्वीरें कुछ कहती हैं!
अपने डांस मूव्स और आइटम नंबर्स से फैन्स का दिल जीतने वाली नोरा फतेही बीते…
कल ही मैं अपनी एक बीमार सहेली के घर उसकी मिजाज़पुर्सी के लिए गई. मैं…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन हाल ही में सेक्सी कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. एक्ट्रेस…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाड़ली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन…
बढ़ती महंगाई के साथ ही प्रॉपर्टी के रेट्स भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे…
"नही मांजी. मुझे अभी भूख नहीं है." दरअसल प्रभा अभी खाना बनाने के हिसाब-किताब में…